Thursday, April 3, 2025

Cg corruption: भूख पर हावी हुई हरामखोरी, छात्रावास का 30 बोरी चावल सरपंच के घर पहुंचा, पकड़े तो दिया ये तर्क

Cg corruption ये चावल पाराडोल सरपंच अभिराज सिंह के घर ले जाया गया। बात दोपहर की है, जब वैन ने दो बार छात्रावास से चावल सरपंच के घर पहुंचाया।

मनेंद्रगढ़Cg corruption छात्राओं का चावल छात्रावास से सरपंच के घर पहुंच गया। इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे। मामला मनेंद्रगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत बंजी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का है। चावल की बोरी सरपंच के घर पहुंचाए जाने का मामला चर्चा में है। Cg corruption रविवार को एक सफेद वैन (क्रमांक सीजी 07 बीसी 5407) में लगभग 25 से 30 बोरी चावल लोड था। ये चावल पाराडोल सरपंच अभिराज सिंह के घर ले जाया गया। Cg corruption बात दोपहर की है, जब वैन ने दो बार छात्रावास से चावल सरपंच के घर पहुंचाया।

Cg corruption कालाबाजारी की हो रही चर्चा

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में यह चर्चा तेज हो गई है कि छात्रावास के बच्चों के भोजन के लिए आए चावल की कालाबाजारी हो रही है। Cg corruption इससे पहले भी छात्रावास में इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिससे यह मामला और भी संदेहास्पद हो गया।

यह भी पढ़ें : Raipur traffic police case : ई-चालान से बचने रायपुर के दो युवाओं ने गाड़ी की नंबर प्लेट में लिखे 8 को मार्कर से बनाया 9, फर्जी नंबर वाली गाड़ी जिसके नाम थी उसे मिला 39,000 का चालान, तब खुला मामला, दोनों आरोपी गए जेल

अधीक्षिका ने दिया यह तर्क

Cg corruption छात्रावास अधीक्षिका आराधना एक्का ने सफाई देते हुए कहा कि चावल में कीड़े और इल्लियां लग गई थीं, जिसे साफ करने के लिए बाहर भेजा गया। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में चावल की सफाई करवाई गई थी। वहीं, सरपंच अभिराज सिंह ने पहले कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बाद में उन्होंने माना कि उनके घर में धान कूटने की चक्की है। Cg corruption जहां चावल से कीड़े और गंदगी साफ करने के लिए छात्रावास से चावल मंगाया गया था।

Related articles

Jeet