CG News: रायपुर में पुलिसकर्मी पर बेवजह पीटने-थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है। जहां सरेआम युवक पर पुलिसकर्मी ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजधानी रायपुर से एक बार फिर पुलिसकर्मी के गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने चाय की दुकान पर खड़े युवक को जबरन तमाचा जड़ दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी पर बेवजह युवक को पीटने और थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है। इस घटना में युवक के हाथ-पैर और छाती में चोटें आई हैं। यह पूरा मामला पंडरी (मोवा) थाना क्षेत्र का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
CG News:जानें पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित गोपाल दास डहरिया ने बताया कि सेक्टर 8 सड्डू का निवासी है। 12 मार्च की रात करीब 9 बजे वह विज्ञान भवन के पास अपने भाई के चाय ठेले की दुकान पर खड़ा था। इस दौरान मोवा थाने के पुलिस वाले वहां पर पहुंचे। उनमें से एक कांस्टेबल मनीष साहू तू-तड़ाक करते हुए युवक के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। उसने मारने का कारण पूछा तो वह गालियां देने लगा।
Read more: CG News: होली से पहले शराब दुकान में 78 लाख की लूट, आरोपियों पर रखे गए इतने रुपए के इनाम
CG News: वहीं युवक का कहना है कि उसने बताया कि यह उसकी ही चाय दुकान है। वह अपने भाई की मदद करने आया था। लेकिन इसके बावजूद पुलिस कर्मी गाड़ी से फाइबर के डंडा निकालकर लाया। फिर उसके हाथ पैर और छाती में कई बार वार किए। जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे उठाकर गाड़ी में जबरन बैठाने लगा। तो युवक डरकर वहां से दूर भागा।
इस घटना के बाद युवक अपने परिजन और दोस्तों के साथ पुलिस थाने पहुंचा। वहां जाकर उसने सीनियर पुलिस वालों को पूरी घटना बताई। फिर लिखित में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत भी दी। लेकिन इसके बावजूद थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा युवक का मुलायजा भी नहीं करवाया गया। इस मामले में पीड़ित का कहना है कि न्याय नहीं मिलने पर वह पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत करेगा।