Saturday, December 28, 2024

Constable beaten video: पुलिसकर्मी ने युवक को मारे 2 थप्पड़ तो दोस्तों ने उसकी भी जमकर की धुनाई, देखें वायरल वीडियो

Constable beaten video: शहर के पीजी कॉलेज से लगे चाय ठेले के पास पिकनिक नहीं ले जाने के विवाद में हुई मारपीट, आरक्षक ने थाने में 3 युवकों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

अंबिकापुर। शहर के बनारस रोड पर पीजी कॉलेज से लगे चाय ठेले के सामने एक आरक्षक और 3 युवकों के बीच 25 दिसंबर की रात जमकर मारपीट (Constable beaten video) हो गई। इसकी रिपोर्ट आरक्षक ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके अनुसार आरक्षक ने पहले एक युवक को 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद युवक और उसके 2 दोस्तों ने आरक्षक की जमकर पिटाई की। पुलिस (Surguja Police) अब तीनों युवकों की खोजबीन कर रही है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी आरक्षक राकेश यादव (Constable beaten video) पुलिस लाइन में पदस्थ है। उसने थाने में 3 युवकों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार आरक्षक 25 दिसंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे अंबेडकर चौक की ओर से बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान वह पीजी कॉलेज ग्राउंड से लगे पवन चाय ठेले के पास रुका।

इस दौरान वहां पहले से मौजूद युवक जॉनी दीप चौबे, बिहारी और विशाल ने पुरानी रंजिश को लेकर उससे गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। मारपीट (Constable beaten video) में उसे काफी चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 151 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Also Read : New DGP CG : शरीफ और सज्जन अधिकारी हैं हिमांशु गुप्ता और अरूण देव, ऐसे अच्छे अधिकारियों को छत्तीसगढ़ पुलिस का डीजीपी बनाना उचित नहीं

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आरक्षक और युवकों के बीच मारपीट का विडियो (Constable beaten video) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार चाय ठेले के पास कुछ युवक खड़े हैं। वे आपस में बातचीत और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं।

इसी दौरान आरक्षक राकेश यादव ने वहां खड़े बिहारी नामक युवक को 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद बाद वहां खड़े जॉनी दीप और विशाल के साथ मिलकर बिहारी ने आरक्षक की जमकर पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।

Also Read: Sextorsion : युवती ने रेप के बाद आरोपी से मांगे 1 करोड़, 61 लाख में तय हुआ सौदा, 5 लाख ले लिए थे, 5 लाख और लेते 4 गिरफ्तार

Constable beaten video: पिकनिक को लेकर विवाद

इस मामले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि आरक्षक और युवकों के बीच पिकनिक लाने ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच उनके बीच मारपीट (Constable beaten video) हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets