Monday, March 10, 2025

Consignment of liquor seized : छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले एक ट्रक शराब जब्त, आबकारी विभाग और उडऩदस्ता टीम ने छापा मारकर पकड़ा. 

consignment of liquor seized छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर 50 लाख रुपए से ज्यादा का अवैध शराब पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आबकारी विभाग ने रायपुर-बिलासपुर हाईवे में सिमगा के पास ताज ढाबा के करीब एक कंटेनर से 700 पेटी शराब जब्त किया गया है।

रायपुर. consignment of liquor seized छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर 50 लाख रुपए से ज्यादा का अवैध शराब पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आबकारी विभाग ने रायपुर-बिलासपुर हाईवे में सिमगा के पास ताज ढाबा के करीब एक कंटेनर से 700 पेटी शराब जब्त किया गया है। consignment of liquor seized जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 55 लाख के बीच बताई जा रही है। यह शराब एमपी में बनी हुई गोवा ब्रांड की शराब है।

consignment of liquor seized बबल रैप के पीछे छिपाया था शराब

शराब की इस खेप को बंगाल के ट्रक में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया गया है। कंटेनर के अंदर बबल रैप के बड़े-बड़े रोल रखे गए थे। एक नजर में देखने पर लगता कि कंटेनर में कुछ नहीं है। रोल हटाने पर आबकारी विभाग के अफसरों ने देखा कि 700 पेटी शराब छिपाकर रखी गई है। consignment of liquor seized इन बबल रैप का इस्तेमाल कांच की चीजों को ट्रांसपोर्ट करने, ऑनलाइन प्रोडक्ट को रैप करने में होता है। आबकारी विभाग के अधिकारी इस कार्रवाई में मिली शराब की बाजार में कीमत 50 से 56 लाख रुपए बता रहे हैं। शराब पकडऩे वाली टीम में राज्य स्तरीय उडऩ दस्ता और बलौदाबाजार, कवर्धा से संभाग स्तरीय उडऩ दस्ते के अफसर शामिल थे।

Read more: CG nikay chunav: एक ही EVM में डालने होंगे दो वोट, गलती हुई तो खराब हो जाएगा आपका कीमती मत

कवर्धा की टीम को मिला इनपुट

कवर्धा आबकारी विभाग की टीम को खबर मिली कि मध्यप्रदेश से कोई ट्रक शराब लेकर प्रदेश में एंटर हुआ है। इसके बाद कवर्धा जिला आबकारी टीम ने कंटेनर का पता लगाया। consignment of liquor seized इसका पीछा करते रहे, सिमगा के पास पहुंचने पर ये कंफर्म हुआ कि शराब इसी कंटेनर में है। इसके बाद इस बड़ी स्मगलिंग का खुलासा हुआ। बतां के दें कि अफसरों ने आशंका जताई है कि यह शराब निकाय चुनाव में खपाने के लिए मंगाया गया था।

Related articles

Mishra Sweets