Friday, April 25, 2025

अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस प्रवक्ता पर किया हमला, गाड़ी में की तोड़-फोड़, फिर… राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

Breaking News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से भारी तनाव बना हुआ है।

रायपुर। Congress Spokesperson Attacked: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने जोरा रेलवे के पास कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से भारी तनाव बना हुआ है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। देर रात जोरा के पास कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई, और हमलावरों ने उनका चैन लूट लिया। घटना के दौरान ऋषभ चंद्राकर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भागने में सफल रहे। मौके पर भारी तनाव बना हुआ है, और पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी लॉ के छात्र हैं।

राजनीतिक गलियारों में हड़कंप

इस वारदात के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Read More: सौगातों की बौछार! छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल… अंडरब्रिज, गौरव पथ समेत 150 से अधिक प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कांग्रेस प्रवक्ता ने कही ये बात

मामलें में प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर ने कहा कि वो खुद लॉ के स्टूडेंट है और ऋषभ और उनके कुछ दोस्त फ्रेशर पार्टी मनाकर जोरा से वापस आ रहे थे। इसी दौरान वहां के ग्रामीणों के साथ ऋषभ के गाड़ी की हलकी से टक्कर हुई। जिसके चलते ग्रामीणों ने ऋषभ के गले से चेन लूट लिया और मारपीट की स्थिति बना दी। मामलें में 1 घंटे तक कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर की गाडी में तोड़फोड़ जारी थी। इसी बीच किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भागने में सफल रहा।

Related articles