Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के ED दफ्तर के बाहर पूर्व सीएम भूपेश समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं।
Congress Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित ED कार्यालय के बाहर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दाखिल ED की चार्जशीट के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद हैं।
Congress Protest: टीएस सिंहदेव ने कहा- कांग्रेस दबने वाली नहीं
प्रदर्शन से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के देशभर में सक्रिय होने, AICC अधिवेशन के फैसलों और इंडिया अलायंस की एकजुटता के बाद यह साफ था कि कोई ना कोई प्रतिक्रिया जरूर आएगी, (Congress Protest) लेकिन ईडी जैसी संस्था इस स्तर तक जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी।
Read more: CG Politics: भूपेश बघेल ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘जनरल डायर’ की नीति अपना रही ये सत्ता
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि ED और CBI ने अपनी सीमाएं लांघ दी है। (Congress Protest) उन्होंने कहा कि चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम डालकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कभी दबी है, ना दबेगी। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
चार्जशीट, संपत्तियों की जब्ती और पूछताछ का सिलसिला
Congress Protest: मंगलवार को ED ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी मांगी है। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2012 की शिकायत से जुड़ा है।