0 रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा और कांग्रेस के संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुई तीखी बहस, फिर राधिका खेड़ा के ट्वीट से खड़ा हुआ बखेड़ा
रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने रायपुर के राजीव भवन में मीडियाकर्मियों को बाइट देने बुलाया था। बाइट देने के बाद वे भवन के संचार विभाग में मौजूद थीं। इसी बीच वहां पहुंचे कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला से उनकी किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। इसके बाद राधिका खेड़ा कांग्रेस के एक बड़े नेता से फोन पर यह कहती दिखीं कि सर, मैं पार्टी छोडक़र जा रही हूं। इसके बाद उनके रोने की आवाज आने लगती हैं और कहती हैं कि पिछले 4० साल की लाइफ में उनकी ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई। उसने मेरा इंसल्ट किया, वह मुझपर चिल्लाया और वीडियो भी बनाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजीव भवन में हुई घटना के कुछ देर बाद ही राधिका खेड़ा ने अपने X (एक्स) हैंडल पर लिखा कि ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचल देना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा…।।’
इस पोस्ट के बाद कांग्रेस खेमे में जहां हडक़ंप मच गया, वहीं भाजपा नेताओं ने इसे लेकर कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधना शुरु कर दिया है। लोकसभा चुनाव के इस दौर में भाजपा को एक नया मुद्दा मिल गया।
इधर राधिका खेड़ा ने इस मामले की शिकायत दिल्ली में कांग्रेस के आला पदाधिकारियों से भी की है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे सुलझा लिया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता ने ये कहा
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि राधिका खेड़ा का वीडियो देखकर दुख हुआ है। भाजपा राधिका खेड़ा से यह कहना चाहती है कि आप कांग्रेसियों से बच लीजिए।
छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह साय सरकार और मोदी जी की गारंटी है। उन्होंन ेकहा कि कांग्रेस अपने महिलाओं का सम्मान नहीं करती, यह राधिका खेड़ा के वीडियो से स्पष्ट हो गया है।