Tuesday, April 22, 2025

CG NEWS: कांग्रेस को बड़ा झटका! पार्टी में फूटा गुटबाजी का ज्वालामुखी, जिला अध्यक्ष ने दे दिया इस्तीफा, जानें वजह…

CG NEWS: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा देकर सियासत गलियारों में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र के माध्यम से अपने पद से इस्तीफा देकर उस वर्चस्व की लड़ाई पर मुहर लगा दी है, जिसकी सुगबुगाहट राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से थी।

CG NEWS: राजनांदगांव के खैरागढ़ जिले में कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब किसी पर्दे में नहीं रही। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। अब इसकी सुगबुगाहट राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई है।

CG NEWS: पार्टी संगठन भीतर से खोखला

बता दें ठाकरे ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र के माध्यम से इस्तीफा दिया, जिसमें लिखा कि मैं गजेंद्र ठाकरे… अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। (Gajendra Singh Thackeray resigned) मैं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा।

Read more: Mob linching : ओडिशा के पुरी में 2 किशोरों को खंभे से बांधकर पीटा और सिगरेट से जलाया, जबरन पेशाब पिलाया गया, घूमने आए थे दोनों

वहीं जानकारों का कहना है कि यह सिर्फ दिखावटी कारण हैं। असल वजह पार्टी के भीतर चल रही रस्साकशी और अहम की जंग है, जिसने संगठन को भीतर से खोखला कर दिया। (Gajendra Singh Thackeray resigned) वहीं गजेंद्र ठाकरे के इस्तीफे से वनांचल क्षेत्र में नाराजगी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि, यह पहला मौका था जब किसी वनांचल क्षेत्र के कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी में बड़ा पद मिला हो। ठाकरे के कार्यकाल में यशोदा नीलांबर वर्मा ने दूसरी बार विधान सभा जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

कार्यकर्ता ने कर दी थी धक्का-मुक्की

CG NEWS: पिछले दिनों खैरागढ़ के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वरिष्ठ कांग्रेसी के यहां विवाह समारोह के माहौल में ठाकरे के साथ धक्का-मुक्की की थी। जहां पर स्थानीय विधायक और जिलेभर के कांग्रेस के नेता उपस्थित थे, जिसे भी लेकर गजेंद्र ठाकरे नाराज चल रहे थे। निश्चित ही ठाकरे के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा।

Related articles