Monday, March 10, 2025

Commits suicide: Video: सोशल मीडिया पर लिखा- “My Last Day, सब कोई पता कर के आ जाना, अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार”, फिर Sad Song लगाकर झूल गया फंदे पर

Commits suicide: प्रेम प्रसंग में युवक ने आधी रात फांसी लगाकर दी जान, सुबह सूचना मिलते ही मृतक के घर पहुंची पुलिस

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी (Commits suicide) लगाकर जान दे दी। रविवार की आधी रात युवक ने अपने मन की व्यथा लिखी और फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक ने लिखा- “My Last Day, सब कोई पता कर के आ जाना, अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार”। सोमवार की सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखौली पारा निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा 26 वर्ष रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह उसकी फांसी के फंदे (Commits suicide) पर लटकती हुई लाश मिली।

घरवालों ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

युवक की मौत (Commits suicide) से परिजनों में मातम पसर गया है। प्रेम प्रसंग में युवक द्वारा फांसी लगा लिए जानकी बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वह परिजनों का बयान दर्ज कर रही है।

Also Read: Fake kidnapping case: घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव तो कॉलेज की छात्रा ने रची अपने अपहरण की साजिश, हैदराबाद में मिला लोकेशन

Commits suicide: सोशल मीडिया पर लिखा- My Last Day

मौत को गले (Commits suicide) लगाने से पहले रात 2 बजे युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखा है। युवक का मोबाइल चेक किया गया तो पुलिस को उसमें ये बातें लिखी मिलीं।

युवक ने लिखा- “My Last Day, सब कोई पता कर के आ जाना, अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार।” वहीं मोबाइल पर Sad Song बजता हुआ मिला। ऐसे में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

Related articles

Mishra Sweets