Commissioner order सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने जारी किया आदेश, कमिश्रर के आदेश जारी करने के 1 महीने पहले ही कलेक्टर ने जारी किया था आदेश
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने करीब 1 महीने पहले जारी आदेश को पलट दिया है। इस आदेश (Commissioner order) को लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल कमिश्रर 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। रिटायरमेंट से 25 दिन पहले उनके द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। कमिश्नर ने मंडल संयोजक का प्रभार बदलकर दूसरे को मंडल संयोजक बनाने का आदेश जारी किया है। इस तरह से प्रभार बांटने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।
हम आपको बता दें कि सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने 31 अक्टूबर को आदेश (Commissioner order) जारी कर अंबिकापुर के प्राइमरी स्कूल चोरकाकछार के प्रधान पाठक सुरेंद्र सिंह (हॉस्टल अधीक्षक पहाड़ी कोरवा आश्रम बालक घंघरी) को प्रभारी मंडल संयोजक के पद पर कार्य करने कहा था।
इसके बाद से सुरेंद्र सिंह मंडल संयोजक के पद पर कार्यरत थे। इसी बीच सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र (Commissioner order) ने 6 दिसंबर को एक आदेश जारी कर कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग अंबिकापुर के आदेश को पलटते हुए अतिक्रमित कर अपास्त कर दिया।
उन्होंने मंडल संयोजक सुरेंद्र सिंह को उनके मूल पदस्थापना स्थान पर कार्य करने का आदेश जारी कर दिया। उनकी जगह उन्होंने अंबिकापुर विकासखंड के मिडिल स्कूल मोतीपुर में पदस्थ प्रधान पाठक टीएलबी कमलेश कुमार सिंह को मंडल संयोजक के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया।
Commissioner order: रिटायरमेंट से पहले पलटा कलेक्टर आदेश
कमिश्नर जीआर चुरेंद्र 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। इससे पूर्व उनके द्वारा कलेक्टर के आदेश को पलटते हुए मंडल संयोजक का प्रभार किसी और को देने पर सवाल (Commissioner order) उठने लगे हैं।
कमिश्नर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सरगुजा को कमलेश कुमार सिंह से मंडल संयोजक अंबिकापुर के कार्यों का संपादन कराने का आदेश भी दिया है। इसे लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।