Friday, November 22, 2024

नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के पास अतिक्रमण कर बना लिए गए थे 3 घर, कमिशनर-एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

0 शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के आगे शासकीय नाले एवं भूमि पर 3 लोगों द्वारा किया गया था अतिक्रमण, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में निगम के उड़नदस्ते की टीम ने कराया कब्जा मुक्त

अंबिकापुर। शहर की शासकीय जमीनों पर लगातार लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर नगर निगम की उड़न दस्ता टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है। जबकि अधिकांश मामलों में सेटिंग कर मामला निपटा दिया जाता है। यही वजह है कि कई शासकीय जमीन आज तक अतिक्रमणकारियों कब्जे में हैं।

इसी कड़ी में शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के ऊपर शासकीय नाले व जमीन पर 3 लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर कमिश्नर व एसडीएम ने बुधवार की सुबह बुलडोजर चलवा दिया।

गौरतलब है कि शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के पास शासकीय नाले और जमीन पर 3 लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था।

इसकी शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर व एसडीएम उड़न दस्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया।

कमिश्नर और एसडीएम द्वारा अतिक्रमण को कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। पूरी कार्रवाई बुधवार की सुबह टीम द्वारा की गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets