Tuesday, December 3, 2024

Coal India Bonus: कोयला कामगारों की हो गई बल्ले-बल्ले! दशहरे से पहले मिलेगा बंपर बोनस, सभी के खाते में आएंगे 93 हजार 750 रुपए

Coal India Bonus: दिल्ली में कोल यूनियन और प्रबंधन के बीच हुई बैठक के बाद बोनस राशि पर बनी सहमति, सोमवार की रात 9 बजे इस पर लगी मुहर

कोरबा। Coal India Bonus: कोल कंपनियों में काम करने वाले कामगारों की बल्ले बल्ले हो गई है। दशहरा से पहले सभी कामगारों को बंपर बोनस मिलेगा। मजदूरों को मिलने वाले बोनस (Coal India Bonus) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार की रात तक दिल्ली में चली बैठक के बाद सहमति बन गई है। रात 9 बजे बनी सहमति के आधार पर प्रत्येक कामगार को 93 हजार 750 रुपए की बोनस राशि देने का निर्णय लिया गया है। 9 अक्टूबर से पहले यह राशि खाते में डाल दी जाएगी। इस खबर से कोयला कामगारों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

हम आपको बता दें कि कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों में काम करने वाले कोयला मजदूरों के बोनस (Coal India Bonus) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बन गई है। बोनस पर चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली में दोपहर 3 बजे से बैठक आयोजित की गई।

बैठक रात 9 बजे तक चली। कई दौर की हुई बातचीत के बाद अंततः बोनस की राशि को लेकर यूनियन और प्रबंधन बोनस की राशि पर सहमत हो गए। देर रात दोनों पक्षों ने बोनस राशि (Coal India Bonus) को लेकर लिए गए निर्णय पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इसके अनुसार कोल इंडिया प्रबंधन ने कोयला कंपनियों में काम करने वाले नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों को 93 हजार 750 रुपए परफार्मेंस लिंकेड रिवार्ड (PLR) देने पर सहमति जताई।

मुनाफे के आधार पर हुआ बोनस राशि का निर्धारण

बोनस राशि का निर्धारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया को हुए मुनाफे के आधार पर किया गया है। इस राशि का भुगतान कोल इंडिया की ओर से 9 अक्टूबर से पहले सभी कोयला कामगारों के बैंक खाते में किया जाएगा। बोनस समझौते पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनने की खबर मिलते ही कोयला कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Also Read: Vijayadashami: इस शहर का दशहरा होता है खास, हिंदुओं की निकलती है रैली, देश में चर्चा, इस बार क्या रहेगा खास

पिछले साल मिले थे 85 हजार रुपए बोनस

हम आपको बता दें कि इस बार कोयला कामगारों को पिछले साल की तुलना में ज्यादा बोनस (Coal India Bonus) मिल रहा है। पिछले साल कोयला कामगारों को 85 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया गया था। इस बार उन्हें 8 हजार 750 रुपए ज्यादा यानी 93 हजार 850 रुपए मिलेंगे।

ट्रेड यूनियनों ने मांगे थे 1 लाख, प्रबंधन देना चाहता था 87 हजार

बोनस राशि को लेकर दिल्ली में आयोजित बैठक में कई दौर की चर्चा हुई। इसमें ट्रेड यूनियनों की ओर से 1 लाख से अधिक बोनस (Coal India Bonus) राशि की मांग की गई थी, जबकि प्रबंधन 87 हजार रुपए देने को राजी था।

यूनियनों का कहना था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया को ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसलिए ज्यादा बोनस (Coal India Bonus) मिलना चाहिए। अंत में दोनों पक्षों के बीच 93 हजार 750 रुपए का बोनस देने पर सहमति बनी।

Also Read: Jashpur school case: होम वर्क करना भूल गई चौथी की छात्रा, शिक्षिका को इतना गुस्सा आया कि दे दी 200 बार उठक-बैठक की सजा, 71वीं बार में हुई बेहोश

Coal India Bonus: बोनस समझौते पर इन्होंने किए हस्ताक्षर

बोनस (Coal India Bonus) को लेकर कोल इंडिया की ओर से निदेशक पी एंड आईआर विनय रंजन, निदेशक वित्त मुकेश अग्रवाल, सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्त, डायरेक्टर MCL केशव राव, डायरेक्टर पर्सनल CCL हर्षनाथ मिश्रा, डायरेक्टर टी एंड सीआरडी सीएमपीडीआई शंकर नागाचारी,

ईसीएल के वित्त निदेशक अंजार आलम, एमसीएल के कार्मिक निदेशक मनीष कुमार, BCCL के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्णा और एसईसीएल के कार्मिक निदेशक विरंची दास सहित सभी अनुषंगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं।

इसी प्रकार श्रमिक संगठनों की ओर से बीएमएस से मजरूल हक अंसारी, सुधीर घुरडे, एचएमएस से नाथूलाल पांडे, शिव कुमार यादव, एटक से रमेन्द्र कुमार और सीटू की ओर से डीडी रामानंदन के हस्ताक्षर हैं।

इसके अलावा सभी यूनियनों के अल्टरनेट मेम्बर ने भी समझौते पर हस्ताक्षर किया है। बोनस समझौते को लेकर श्रमिक संगठनों ने संतोष जताया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets