Clerk beaten: हड़ताल खत्म होने के बाद आवेदन देने पहुंची थीं मितानिनें
सूरजपुर: अपनी मांगों को लेकर चल रहे काम बंद-कलम बंद हड़ताल के बीच, मितानिनें शुक्रवार को सूरजपुर जिले के सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंचीं। इस दौरान आवक-जावक शाखा प्रभारी द्वारा बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है।
घटना में एक मितानिन को गंभीर चोटें आईं, जिससे नाराज मितानिनों ने प्रभारी के साथ हाथापाई करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। गुस्साई मितानिनों ने आरोपी बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीएमएचओ ने बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पुलिस भी कार्रवाई की बात कह रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मितानिनों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर नारे भी लगाए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर मितानिनें हड़ताल पर बैठी थीं। आज हड़ताल समाप्ति की घोषणा हो गई।
यह भी पढ़े:- elephant’s dead body: हाथी का शव मिलने से हड़कंप,वन विभाग जांच में जुटा
हड़ताल खत्म होने के बाद वे सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंची थीं। फोटो खिंचाने के दौरान सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ आवक-जावक शाखा प्रभारी जोयस लकड़ा ने आवेदन लेने के दौरान उनसे बद्तमीजी शुरु कर दी। उसने एक मितानिन से मारपीट भी की।
इस बात से भड़की अन्य मितानिनों ने आवक-जावक शाखा प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया।
गुस्से में थीं मितानिनें
हंगामे के बीच कुछ कर्मचारी मितानिनों को समझाने की जिद्दो- जहद कर रहे थे, लेकिन मितानिनें मारपीट और बदसलूकी को लेकर इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने कार्यालय में रखा झाड़ू उठा लिया और चैंबर के पास पहुंचकर आवक-जावक शाखा प्रभारी को पीटने की कोशिश की। हालांकि, स्थिति को किसी तरह शांत कराया गया।
एक मितानिन हुई घायल
बताया जा रहा है कि झड़प में एक मितानिन को चोटें आई हैं। मितानिनों ने आवक-जावक शाखा प्रभारी पर शराब के नशे में भी होने का आरोप लगाया है। मारपीट से व्यथित मितानिनों ने प्रभारी जोयस लकड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मितानिनों की शिकायत पर सीएमएचओ ने आवक जावक़ शाखा प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। मामले की शिकायत थाने में भी की गई है।