Monday, March 31, 2025

Cm sae meeting : अंबिकापुर सहित सरगुजा संभाग के गांवों में जल स्तर गिरने की आशंका, सीएम साय ने सभी हैंडपंप, पेयजल संसाधन दुरुस्त करने कहा, अधिकारी अगले चार महीने फील्ड पर रहेंगे, जानिए ऐसा अचानक क्या हुआ

Cm sae meeting प्रदेश में हर व्यक्ति को गर्मी के दिनों में पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर सरकार चिंतित है। इसके लिए पखवाड़ेभर में सभी हैंडपंप और सार्वजनिक नलों की मरम्मत की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक करके 15 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

रायपुर। Cm sae meeting प्रदेश में हर व्यक्ति को गर्मी के दिनों में पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर सरकार चिंतित है। इसके लिए पखवाड़ेभर में सभी हैंडपंप और सार्वजनिक नलों की मरम्मत की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक करके 15 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अधिकारी फील्ड विजिट करें और समस्याओं का मौके पर समाधान कराना सुनिश्चित करें। साय ने कहा कि ग्रीष्मकाल में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक निर्बाध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और जनसहभागिता अनिवार्य है।

Cm sae meeting जल संकट की स्थिति

उन्होंने जोर देकर कहा कि जल संकट से निपटने के लिए जल संरक्षण की दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाने की जरूरत है। इससे आने वाले समय में प्रदेश जल संकट की किसी भी स्थिति से सुरक्षित रह सकें।

Read more –Health minister car accident : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, दो विधायक और एक पूर्व MLA बाल-बाल बचे

ये अधिकारी Cm sae meeting में रहे मौजूद

Cm sae meeting लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और कृषि, वन, जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मोबाइल वैन यूनिट्स रहेंगी तैनात

मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान प्रदेशभर में पेयजल की समुचित और सतत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए सभी जरूरी उपायों को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि पेजयल व्यवस्था के लिए देश में मोबाइल वैन यूनिट्स की विशेष व्यवस्था की है। ये मोबाइल वैन आगामी चार महीनों तक फील्ड में सक्रिय रहकर रखरखाव और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से संपादित करेंगी।

Related articles

Jeet