Monday, March 10, 2025

CM road show in Ambikapur: शहर में सीएम ने निकाला रोड शो, हाथ जोडक़र किया अभिवादन, साथ थे मंत्री-विधायक व मेयर प्रत्याशी, देखें Video

CM road show in Ambikapur: हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, पुलिस कंट्रोल रूम से फूलों से सजे वाहन में सवार होकर किया शहर का भ्रमण

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय (CM road show in Ambikapur) शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचे। पीजी कॉलेज स्थित हेलीपैड से कार में सवार होकर वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां फूलों से सजे वाहन में मंत्री, विधायकों व मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत के साथ रोड शो किया। इस दौरान सीएम समेत वाहन में सवार सभी लोगों ने हाथ जोडक़र शहरवासियों का अभिवादन किया।

सीएम के साथ वाहन (CM road show in Ambikapur) में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी समेत अन्य लोग सवार थे।

CM road show in Ambikapur
CM road show in Ambikapur

शहर में जगह-जगह सीएम के वाहन पर पुष्प वर्षा (CM road show in Ambikapur) होती रही। रोड शो स्कूल रोड, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज मार्ग होते हुए घड़ी चौक पहुंचकर आमसभा में तब्दील हो गई। यहां सीएम ने आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोटिंग करने की अपील की।

Also Read: Naxal affected CG: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की हत्या की, बेटे के सामने आधी रात घर में घुसकर गला रेता

CM road show in Ambikapur: गांधीनगर के गांधी चौक में भी आमसभा

सीएम विष्णुदेव साय 9CM road show in Ambikapur) की आमसभा घड़ी चौक के बाद शहर के गांधीनगर स्थित गांधी चौक में भी आयोजित हुई। यहां भी उन्होंने जनता से वोटिंग की अपील की।

Related articles

Mishra Sweets