Saturday, April 26, 2025

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में करीब 2000 पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान, CM साय ने जारी किया ये आदेश

CG NEWS: सरकार ने पाकिस्तान से भारत आए लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दे दिया है। इस फैसले के अनुसार राज्यों में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में भी रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द राज्य छोड़ने के आदेश दिए।

CG NEWS: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश दिए हैं। इस फैसले के बाद राज्यों की एजेंसियों ने तेजी से पाकिस्तान से आए नागरिकों की निगरानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में करीब 2000 पाकिस्तानी मूल के लोग रह रहे हैं, जिनमें से करीब 1800 केवल राजधानी रायपुर में ही बसे हुए हैं। इनमें से लगभग 95 फीसदी लोग सिंधी समाज से ताल्लुक रखते हैं, जबकि बाकी मुस्लिम समुदाय के हैं।

CG NEWS: सीएम साय का बड़ा बयान…

वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तान मूल के नागरिकों को जल्द ही राज्य छोड़ना पड़ेगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन होगा। सभी शॉर्ट वीजा रद्द कर दिए गए हैं और पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, जबकि मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

Read more: शिकार करने गए युवक ने अपने ही साथी को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, जानें वजह…

राजधानी के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की संख्या ज्यादा

CG NEWS: वहीं दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को राहत दी गई है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी राज्यों को कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। रायपुर के सड्‌डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी मूल के लोग बसे हैं, जिनमें से कई अभी भी नागरिकता प्रक्रिया में हैं।

सार्क वीजा पर सख्ती, एलटीवी धारकों को राहत

CG NEWS: सरकार ने स्पष्ट किया है कि दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर भारत में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को फिलहाल देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। उनके वीजा रद्द नहीं किए जाएंगे। लेकिन जो लोग विजिटर, बिजनेस, मेडिकल, धार्मिक या सार्क वीजा के तहत आए हैं, उन्हें लेकर अब कड़ी जांच हो रही है।

Related articles