CM chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के अच्छी खबर है। अब ओलंपिक मेडल (Olympic medal) जीतने पर राज्य सरकार की तरफ से खिलाडिय़ों को करोड़ों की सम्मान राशि दी जाएगी। इसकी घोषणा गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। ये घोषणा उन्होंने रायपुर में डीडी ऑडिटोरियम में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में खिलाडिय़ों के बीच की। यहां CM chhattisgarh उन्होंने 502 खिलाडिय़ों को भी अलग-अलग कैटेरी में स्पोट्र्स अवॉर्ड से स्म्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee पर हमले की साजिश, whatsapp पर बना रहे थे रणनीति, तीन गिरफ्तार, पूछताछ शुरू
CM chhattisgarh ने कहा, 1 से तीन करोड़ मिलेगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण (गोल्ड) पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को तीन करोड़ रुपए, रजत (सिल्वर) पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को दो करोड़ रुपए और कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।
खिलाडिय़ों को मिले 502 करोड़
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में विभिन्न खेल विधाओं के 502 प्रतिभावान खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इन सभी को कुल 1 करोड़ 36 लाख रूपए की सम्मान राशि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री CM chhattisgarh साय ने शहीदों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर भी सम्मानित किया। जो अवॉर्ड प्रदेश के खिलाडिय़ों को मिलते हैं वो प्रदेश के वीर शहीदों के नाम पर ही हैं।
यह भी पढ़ें : Change wife and murder: जिसके साथ पत्नी भाग गई, उसकी वाली को उठा लाया अपने घर, फिर 6 महीने में कर दी हत्या
प्रदेश में बन रहे नए स्टेडियम
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि जशपुर तथा रायगढ़ में 105 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के साथ ही नवा रायपुर में 62 करोड़ रूपए की लागत से मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम तथा सिंथेटिक फुटबॉल मैदान विथ रनिंग ट्रैक बनाया जा रहा हैं। राज्य बनने के बाद पहली बार आवासीय हॉकी अकादमी रायपुर में इसी साल के अगस्त महीने में प्रारंभ हुई है।