Tuesday, April 8, 2025

Re exam board : परीक्षा में फेल हुए 5वीं-8वीं के बच्चों का समर वेकेशन खत्म, पास कराने लगेगी स्पेशल क्लास

Re exam board गर्मी में इस बार भी शिक्षकों की छुट्टी पर ग्रहण लग गया है। गर्मी के छुट्टी के दौरान भी बच्चों के लिए क्लास संचालित की जायेगी। इस संबंध में डीपीआई की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को भी पत्र जारी किया जा रहा है।

रायपुर। Re exam board गर्मी में इस बार भी शिक्षकों की छुट्टी पर ग्रहण लग गया है। गर्मी के छुट्टी के दौरान भी बच्चों के लिए क्लास संचालित की जायेगी। इस संबंध में डीपीआई की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को भी पत्र जारी किया जा रहा है। जारी निर्देश के मुताबिक 1 मई से होने वाली गरमी की छुट्टी के दौरान 5वीं और 8वीं बोर्ड में फेल हो गए परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल क्लास संचालित की जाएगी। वहीं 1 जून से 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले 30 अप्रैल तक 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि कक्षा 5वीं और 8वीं के कमजोर छात्रों के लिए मई माह में विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। Re exam board परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 1 जून से पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण कर 30 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

मई माह में अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता

इस संबंध में डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। हालांकि, ये कक्षाएं सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए होंगी, जो कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। इन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने से पूर्व मई माह में अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता प्रदान की जाएगी।

संचालनालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे। लिहाजा छात्रों का मूल्यांकन कार्य को 15 अप्रैल तक पूरा किया जाना अनिवार्य है। Re exam board इसके उपरांत 25 अप्रैल तक अंकसूचियों की तैयारी कर 28 अप्रैल तक उन्हें विकासखंड शिक्षा कार्यालयों के माध्यम से संबंधित स्कूलों में वितरित कर दिया जाएगा।

Read More: Double Murder in Ambikapur: पत्नी को बिस्तर पर गैर मर्द के साथ देख भड़का पति, कुल्हाड़ी से कर दिए शरीर के टुकड़े, फिर… फैली सनसनी

Re exam board मूल्यांकन कार्य चरम पर

5वीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से एवं 8वीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य 4 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है। मूल्यांकन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक मुख्य मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति की गई है, जो कुल मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं में से 5% का पुनः परीक्षण कर रहे हैं। मूल्यांकनकर्ताओं को प्रति उत्तरपुस्तिका 2 से 3 रुपए की दर से भुगतान किया जा रहा है, जबकि मुख्य मूल्यांकनकर्ता को प्रतिदिन 100 रुपए तथा केंद्राध्यक्ष को 150 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जा रहा है।

पूरक परीक्षाओं की तिथि 1 जून निर्धारित की गई है। संचालनालय द्वारा जनवरी माह में ही मुख्य परीक्षाओं के साथ पूरक परीक्षाओं की भी समय-सारिणी जारी कर दी गई थी। मई माह में आयोजित की जाने वाली अतिरिक्त कक्षाएं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा ली जाएंगी, जिनका समय व स्थान जिला स्तर पर तय किया जाएगा।

Related articles