Chhattisgarh Murder News: पेशे में प्रतिस्पर्धा अच्छी है। जलन ठीक नहीं। इसका जीता जागता उदाहरण रायपुर जिले में देखने को मिला। जहां एक युवक ने अपने ही पड़ोसी को हंसिए से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इस क्राइम को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इतना ही नहीं इसकी वजह जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे…
रायपुर। Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नई बाइक पर थूका, तो युवक ने पड़ोसी का हंसिए से गला काट दिया। आरोपी का कहना है कि, मेरी ज्यादा तनख्वाह से वो चिढ़ता था। जब उसने नई बाइक खरीदी तो वह उस पर थूक रहा था। इसलिए गुस्से में उसने मर्डर कर दिया। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को खरोरा के मुरा गांव में 20 साल के एक युवक ने 48 साल के शख्स की सिर्फ इसीलिए हत्या कर दी क्योंकि दोनों के बीच तनख्वाह को लेकर खुन्नस था। दोनों ड्राइवर थे। हत्या के आरोपी को ज्यादा पैसे मिलते थे। जबकि, मरने वाले को उसी काम के कम पैसे मिलते थे। ऐसे में वह चिढ़कर अक्सर उसे उल्टी-सीधी बातें कहता था।
Chhattisgarh Murder News: आरोपी ने हंसिया से गले में किया वार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हंसिए से रंजीत के गले पर हमला किया। जिससे उसका गला कट गया। कंधे के पास भी हंसिए से वार किया। हमले के बाद वो बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया। गले से खून का फव्वारा फूटा और देखते ही देखते रंजीत उसी जगह पर ढेर हो गया। इसके बाद मनोज वापस अपने घर के अंदर चला गया। इधर, बहुत ज्यादा खून बहने से रंजीत ने जमीन पर तड़पते हुए दम तोड़ा।
Read More: 22 Naxalites killed in Encounter: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान शहीद, जारी है फायरिंग
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
खून से लथपथ रंजीत की लाश देख लोगों के होश उड़ गए। आसपास के लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सैलरी 17 हजार रुपये है। इसी बात से रंजीत चिढ़ता था। उसे कम पेमेंट मिलती थी जिस कारण अक्सर दोनों के बीच बहस होती थी। आरोपी मनोज (Chhattisgarh Murder News) ने कहा कि होली में उसने नई बाइक खरीदी थी। रंजीत को इस बात की चिढ़ थी जिससे वह थूक दिया था। इसी बात को लेकर वह गुस्से में था।

मृतक के 4 बच्चें है
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रंजीत के चार बच्चे हैं। घर में इकलौता कमाने वाला वही था। उसकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार सड़कों पर आ गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं (Chhattisgarh Murder News) इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।