0 18वीं लोकसभा चुनाव में जीत के साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ, छत्तीसगढ़ से बड़े चेहरों का नाम मंत्रिमंडल में शामिल करने को चल रहा था लेकिन ये मार ले गए बाजी
रायपुर। नरेंद्र मोदी को फिर एक बार एनडीए का नेता चुन लिया गया है। आज शाम 7 बजे वे प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ से भी किसी एक सांसद को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट चल रही थी। इनमें सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर आए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व दुर्ग सांसद विजय बघेल का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। लेकिन पीएम मोदी ने फिर सबको चौंका दिया है। पीएमओ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को फोन आया है। वे आज शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल समेत बड़े चेहरों के नाम चल रहे थे, लेकिन पीएमओ से फोन बिलासपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू को आया है।
तोखन छत्तीसगढ़ में ओबीसी के बड़े समुदाय साहू समाज से हैं। उन्होंने बिलासपुर लोकसभा सीट से ओबीसी समुदाय के ही कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराया है।
तोखन साहू को 7 लाख 24 हजार 937 मिले, जबकि देवेंद्र यादव को 5 लाख 60 हजार 379 वोट ही मिले। इस प्रकार तोखन साहू ने 1 लाख 64 हजार 558 वोट से जीत दर्ज की।
कौन हैं तोखन साहू?
आइए, हम बिलासपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू के बारे में जानते हैं। तोखन साहू को कुछ माह पहले ही छत्तीसगढ़ भाजपा के किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। तोखन साहू का जन्म मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था।
उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है। उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है। 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई।
30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र के फुलवारीकला से बीडीसी बने। वहीं वर्ष 2013 में लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2015 में उन्हें रमन सिंह के कार्यकाल में ेवे संसदीय सचिव भी बने।