Monday, March 10, 2025

Chhattisgarh kumbh : नहीं जा पा रहे प्रयागराज? चिंता छोड़िए क्योंकि छत्तीसगढ़ में यहां भी शुरू हुआ कुंभ कल्प, क्या है महत्व?

Chhattisgarh kumbh पंचकोशी धाम यात्रा की थीम पर आयोजित करने जा रही है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को पंचकोसी यात्रा के समान लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं के लिए यह नई आध्यात्मिक अनुभूति लेकर आएगा

राजिम । Chhattisgarh kumbh छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ राजिम में बुधवार 12 फरवरी से माघ पूर्णिमा के अवसर पर पूर्णिमा स्नान के साथ राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ हो गया है। 20 वर्षों बाद पहली बार मेले का स्थान और स्वरूप दोनो को बदल दिया गया है। कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल ने पुरे मेले के आयोजन को लेकर कहा कि इस बार प्रशासन राजिम कुंभ कल्प मेले को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंचकोशी धाम यात्रा की थीम पर आयोजित करने जा रही है।

Read more: India’s got latent : क्या कभी अपने माता पिता को वो करते हुए देखा है, ये कहने वाले ग़लीज़ रणवीर अलाहाबादिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, समय रैना पर भी FIR

मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को पंचकोसी यात्रा के समान लाभ मिलेगा। Chhattisgarh kumbh श्रद्धालुओं के लिए यह नई आध्यात्मिक अनुभूति लेकर आएगा। राजिम के नए मेला मैदान में व्यापक तैयारियाँ की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।

Chhattisgarh kumbh क्या होगा खास

सहित लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटन एवम संस्कृति विभाग के एमडी विवेक आचार्य ने बताया कि इस बार मेले में 250 स्थानीय कलाकारों सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मैथिली ठाकुर, हंसराज हंस, सुरेश वाडेकर इस बार मुख्य मंच में अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रदेश के राज्यपाल इस मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात में मैथिली ठाकुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Related articles

Mishra Sweets