Thursday, November 21, 2024

कोयला भंडार के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान, यहां मध्यप्रदेश से ढाई गुना ज्यादा कोयला, जानिए पहले और दूसरे स्थान पर कौन से हैं राज्य

0 देश भर में कोयले का 3 लाख 78 हजार 207 मिलियन टन भंडार है मौजूद, इसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ में है 80 हजार 777 मिलियन टन कोयला

कोरबा। किसी भी देश का विकास वहां मौजूद खनिज संपदा पर निर्भर करता है। कोयला भंडार के मामले में भारत अग्रणी देशों में एक है, क्योंकि यहां के 15 राज्यों में कोयला प्रचूर मात्रा में है। कोयला भंडार के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान है। जबकि ओडिशा पहले और झारखंड दूसरे स्थान पर काबिज है। हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लगभग हर प्रकार के खनिज पदार्थ मौजूद हैं। हाल ही में जशपुर जिले में हीरे तथा कोरबा जिले में लिथियम की मौजूदगी का पता चला है।

छत्तीसगढ़ में कोयला भंडार को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है। इसका खुलासा कोल मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है। कोयला मंत्रालय ने राज्यसभा में सांसद मदन राठौर के सवाल के जवाब में देश भर में कोयले की उपलब्धता को लेकर जानकारी दी है।

इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कोयले का भंडार 80 हजार 773.87 मिलियन टन है। देश में सबसे ज्यादा कोयला ओड़िशा में मौजूद है। दूसरे स्थान पर झारखंड है। चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जिसके पास 33 हजार 933.28 मिलियन टन कोयले का भंडार मौजूद है।

छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से ढाई गुना ज्यादा कोयला

कोयला भंडार के मामले में मध्यप्रदेश देश में पांचवें स्थान पर है। यह 32 हजार 218 मिलियन टन कोयला है। इसकी तुलना यदि करें तो छत्तीसगढ़ में यहां से ढाई गुना ज्यादा कोयला मौजूद है। छत्तीसगढ़ में 80 हजार 773.87 मिलियन टन कोयला है। सबसे कम भंडार अरुणांचल प्रदेश के पास 90.23 मिलियन टन है।

छत्तीसगढ़ में इन जिलों में है कोयले का भंडार

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोयला कोरबा, रायगढ़ और कोरिया जिले में मौजूद है।
कोरबा जिले के गेवरा प्रोजेक्ट में ही इतना अधिक कोयले का भंडार है कि यह देश के सभी बिजली घरों की जरूरत को आने वाले 10 साल तक पूरा कर सकता है।

गेवरा प्रोजेक्ट ने कोल उत्पादन के मामले में बनाया है कीर्तिमान

गेवरा प्रोजेक्ट ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्पादन की दृष्टि से गेवरा ने दुनिया का दूसरा बड़ा खदान होने का गौरव हासिल किया है।

जानिए 6वें से 15वें स्थान तक के राज्य

कोयला भंडार के मामले में तेलंगाना छठे स्थान पर मौजूद है। यहां 23 हजार 186 मिलियन टन कोयला मौजूद है। इसी प्रकार महाराष्ट्र सातवें 1336 मिलियन टन, बिहार आठवें 5 हजार 397 एमटी, आंध्रप्रदेश नवमें 4 हजार 171.76 एमटी,

उत्तर प्रदेश दसवें 1 हजार 61.80 एमटी, मेघालय ग्यारहवें 576.48 एमटी, असम बारहवें 525.01 एमटी, नागालैंड तेरहवें 478.31 एमटी, सिक्किम चौदहवें 101.23 एमटी तथा अरुणांचल प्रदेश पंद्रहवें 90.23 एमटी शामिल है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets