Saturday, April 19, 2025

Government Scheme: महिलाओं के लिए एक और बड़ी खुशखबरी… राज्य सरकार दे रही 25 हजार रुपए, जानें कैसे उठाएं फायदा

Government Scheme: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की विवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि दी जा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है।

Government Scheme: राज्य सरकार राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 25 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

बता दें यह नई योजना पहले से संचालित ‘महतारी वंदन योजना’ से जुड़ी हुई है, जिसके तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। (Mahtari Vandan Scheme) अब सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है।

Government Scheme: योजना की शुरुआत

इस योजना का औपचारिक शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। शुभारंभ समारोह में राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी मौजूद थे। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जो महतारी वंदन योजना की लाभार्थी हैं।

Read more: Elephant Havoc: सरगुजा संभाग में हाथियों का कहर, खेतों में घुसकर गेंहू की फसलों को रौंदा, देखें Video

महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर

‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ से महिलाएं किराना दुकान, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, पशुपालन जैसे छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनेंगी। (Mahtari Vandan Scheme) राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा ने बताया कि बैंक इस योजना की निगरानी करेगा और ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।

ऋण लेने की प्रक्रिया आसान

Government Scheme: सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत महिलाओं को ऋण प्राप्त करने के लिए किसी जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। पात्र महिलाओं को बिना किसी खास औपचारिकता के ₹25,000 तक का ऋण आसानी से मिल सकेगा।

Related articles