Monday, March 10, 2025

Chhattisgarh budget : प्रदेश के एनएचएम कर्मचारियों के लिए बजट में कुछ नहीं मिला, प्रदर्शन की तैयारी, विधानसभा घेराव होगा

Chhattisgarh budget छत्तीसगढ़ के 25वें बजट में प्रदेश के 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है, जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी है।

रायपुर। Chhattisgarh budget छत्तीसगढ़ के 25वें बजट में प्रदेश के 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है, जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी है। नियमितीकरण और लंबित 18 मांगों को लेकर कर्मचारियों की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई हैं, और अब वे सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। इससे प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

Chhattisgarh budget कोई फैसला नहीं लिया गया

एनएचएम कर्मचारी संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है। Chhattisgarh budget संघ ने बताया कि पिछली सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी, लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को कई ज्ञापन भी सौंपे थे, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

Read more : Ambikapur mayor : शपथ से पहले विवादों में फंसी अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेसी

विधानसभा का घेराव करेंगे

प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा कि बजट सत्र 2025-26 में कर्मचारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे कर्मचारियों में निराशा और आक्रोश है। Chhattisgarh budget उन्होंने यह भी कहा कि अब कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने की योजना बना सकते हैं, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती हैं।

Related articles

Mishra Sweets