Friday, September 20, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र : सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंक-झोंक

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने लगाए गंभीर आरोप, तो सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। प्रथम दिवस आज सोमवार को सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक झोक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष महंत ने राज्य की विष्णुदेव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

बलौदाबाजार हिंसा मामले पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर सत्ता पक्ष बोला महंत कि ये सिर्फ बीजेपी का षड्यंत्र है। अब तक 168 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें कांग्रेस, भीम आर्मी एवं अन्य दलों के लोग हैं जिन्हे फर्जी तरीके से जेल में डाल दिया गया है। आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश की सद्भावना को बिगाड़ रही है इसलिए इस विषय पर चर्चा कराने की कृपा करें।

महंत के सवाल व आरोप पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि अभी मामला विचाराधीन है, बलौदाबाजार में आमसभा की अनुमति दी गई थी, रैली की नहीं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Related articles

spot_img