Friday, September 20, 2024

CGBSE 10th-12th Result: कल जारी होंगे छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे अपना रिज़ल्ट

Chhattisgarh 10th-12th Board Exam Result: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर अहम जानकारी दी है। 9 मई यानी गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे मंडल के सभागृह में शिक्षा सत्र 2024-25 के 10वीं-12वीं का परिणाम मंडल की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। ये जानकारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने दी है।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे

10वीं-12वीं के परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर देख सकते है। इन वेबसाइट्स को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना रोल नंबर प्रविष्ट करना होगा। फिर कैप्चा भरना होगा, इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर शो होने लगेगा।

6.10 लाख स्टुडेंट्स ने दिया एग्जाम

इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक हुई थी। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। 12वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 10वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

Related articles

छत्तीसगढ़ पीडीएस घोटालाः मामले में ईडी का सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा

कथित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले की जांच कर...
spot_img