Monday, March 10, 2025

CGPSC सिविल जज और इंस्पेक्टर परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन होगा इम्तेहान

CGPSC छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने इंस्पेक्टर और सिविल जज परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दिया है।स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। जबकि सिविल जज परीक्षा 18 मई को होगी।

रायपुर। CGPSC छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने इंस्पेक्टर और सिविल जज परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दिया है।स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। जबकि सिविल जज परीक्षा 18 मई को होगी। दोनों परीक्षाओं के लिए आयोग ने परीक्षा केंद्रों और समय सारिणी की भी जानकारी साझा की है। स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को दो भागों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। यह परीक्षा केवल रायपुर में आयोजित की जाएगी। CGPSC वहीं सिविल जज परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।

Read more : PM Modi Vantara Visit: जंगल के ‘राजा’ के बीच पीएम मोदी, शेर के बच्चे को गोद में उठाकर पिलाया दूध, Viral हो रहा VIDEO

इस तरह है CGPSC शेड्यूल

इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल दो घंटे की होगी। दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। CGPSC सीजीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अलग से नहीं भेजे जाएंगे। सीजीपीएससी ने दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। परीक्षा में संबंधित विषय के अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़े सवालों को भी शामिल किया गया है।

Related articles

Mishra Sweets