Sunday, January 19, 2025

Cgbse pre board exam : बोर्ड की तैयारी परखने कल से होम सेंटर्स में शुरू हो जाएंगे प्री-बोर्ड एग्जाम

Cgbse pre board exam छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिहाज से प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 20 जनवरी से होने जा रही है।

अंबिकापुर .Cgbse pre board exam  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिहाज से प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 20 जनवरी से होने जा रही है। यह परीक्षा दोपहर 2 से 3.15 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा का पैटर्न हू-ब-हू मुख्य परीक्षा की तरह होगा, जिससे बच्चों के मन से परीक्षा के दिन का भय कम हो सकेगा। Cgbse pre board exam लोक शिक्षण संचालनालय ने प्री-बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों का वितरण पुराना डाइट प्रशिक्षण केंद्र से कर दिया गया है।

Cgbse pre board exam इस तरह होगी परीक्षा

परीक्षा का सिस्टम मुख्य Cgbse pre board exam बोर्ड परीक्षा की तरह ही रखा गया है। इसके तहत बच्चों को दोपहर 12 बजे स्कूल (होम सेंटर) पहुंचकर अपनी जगह पर बैठना होगा। उन्हें 12.05 बजे उत्तरपुस्तिका वितरित की जाएगी। ठीक 12.10 बजे प्रश्नपत्र बांटे जाएंगे।  बच्चों को प्रश्नपत्र को सही तरह से पढऩे के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। Cgbse pre board exam इसके बाद ठीक 12.15 मिनट पर उत्तर लिखना शुरू करेंगे। 3 बजकर 15 मिनट पर  बच्चों से उनकी उत्तरपुस्तिका वापस ले ली जाएगी। इस परीक्षा का मकसद बोर्ड की तैयारी कर रहे बच्चों का आंकलन करना है। इस परीक्षा में कमजोर रिजल्ट आने पर स्कूल चिन्हित बच्चों को विशेष कक्षाओं के जरिए पढ़ाएंगे।

Read more Accident : पार्टी करने शराब खरीदकर अंडरवियर में छुपाई, तेज रफ्तार बाइक पर हो गया एक्सीडेंट, कांच की बोतलें टूटी और प्राइवेट पार्ट में घुस गई, मौत

इस तरह है टाइम-टेबल

  • कक्षा 10वीं –
    20 जनवरी – तृतीय भाषा संस्कृत, आर्गनाइज डिटेलिंग, आईटी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग, फाइनंैंस सर्विस एंड इंश्यारेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।
    21 जनवरी – विज्ञान।
    22 जनवरी – प्रथम भाषा हिंदी।
    23 जनवरी – द्वितीय भाषा अंग्रेजी।
    24 जनवरी – सामाजिक विज्ञान। 27 जनवरी – गणित।
  • कक्षा 12वीं –
    20 जनवरी – अंग्रेजी।
    21 जनवरी – संस्कृत, रिलेट मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईटी, आटोमोबाइल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।
    22 जनवरी – भूगोल, भौतिक शास्त्र, व्यावसाय अध्ययन, दूग्ध प्रौद्योगिकी, मत्सय एवं कुक्कुट पालन, आहर एवं पोषण।
    23 जनवरी – हिंदी।
    24 जनवरी – इतिहास, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा, फसल उत्पादन।
    27 जनवरी – राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, लेखाशास्त्र।
    28 जनवरी – समाजशास्त्र, गृहविज्ञान।
    29 जनवरी – गणित, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, कृषि विज्ञान तत्व एवं गणित।

एक मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने Cgbse pre board exam कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी। इस साल दुर्ग जिले की सरकारी स्कूलों के 25,987 बच्चे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा करीब दो हजार बच्चे निजी स्कूलों से और स्वाध्यायी होंगे। इस साल दुर्ग जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। विभाग ने तीन नए केंद्र बनाने के लिए माशिमं को प्रस्ताव भेजा है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets