CG Weather Update: कुछ ही देर में मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के 20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि 19-20 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के चलते 19-20 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवा, अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
20 जिलों में बारिश अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित 20 जिलों में आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं। आंधी-बारिश के बावजूद सबसे गर्म राजनांदगांव है, जहां 40 डिग्री टेम्प्रेचर है। वहीं रायपुर, जगदलपुर, रायगढ़ सहित कई जिलों में मंगलवार शाम को अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं। जांजगीर-चांपा के पामगढ़ और बलौदाबाजार जिले के कसडोल में ओले गिरे। मौसम में अचानक बदलाव आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में छोटेडोंगर में 20 मिलीमीटर, तोकापाल और अमलीपदर में 10 मिली मीटर बारिश हुई।
बस्तर में 19 अप्रैल तक बारिश के आसार
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के जिलों में 19 अप्रैल तक मौसम बदला रहेगा और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
जानें अगले 5 दिनों तक कैसे रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक द्रोणिका के रूप में उत्तर बिहार से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक औसतन 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। द्रोणिका दक्षिण मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा को पार करते हुए दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल तक विस्तारित है। आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।