CG Weather Update: मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं भीषण गर्मी का अहसास करा रहा है तो कहीं बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि रविवार शाम कवर्धा, जशपुर और कोंडागांव में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इधर रायपुर में भी तेज अंधड़ और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी हुई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आज 14 अप्रैल को मौसम विभाग ने दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में अगले तीन घंटों में आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा और मुंगेली जिलों में अगले 3 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक और हल्की बारिश होगी। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
CG Weather Alert: इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बलरामपुर, जशपुर और सूरजपुर जिले शामिल है। इन जिलों में अगले तीन घंटे में तेज आंधी तूफान होने के आसार है, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
बीते दिन एक्टिव सिस्टम के चलते प्रदेश के बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। कोंडागांव में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया. वहीं सरगुजा संभाग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
कहां कितना रहा तापमान
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
माना – 39.9 – 23.8
बिलासपुर – 38.0 – 24.7
पेण्ड्रारोड – 35.0 – 23.4
अंबिकापुर – 33.9 – 21.6
जगदलपुर – 37.3 – 22.0