Wednesday, March 19, 2025

Weather update : तेज गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम, अंबिकापुर में आज से बदली की संभावना, बूंदाबांदी के भी संकेत

Weather update छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 19 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

रायपुर. Weather update छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 19 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के बाद अगले तीन दिन तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है। फिलहाल अगले 24 घंटे तापमान स्थिर रहेगा। बतां दें कि छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में सूरज की तपिश से लोग परेशान हो गए हैं। दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है।

Weather update बना है एक सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा-उत्तर प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से एक सिस्टम बना हुआ है। जिसकी वजह से तीन दिन प्रदेश में बादल, बारिश की स्थिति बन रही है। रायपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.6 रिकॉर्ड किया गया। वहीं 18.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा।

Raad More: Assembly question hour : विधानसभा में MLA रिकेश सेन के लहजे से नाराज हुए डॉ. रमन सिंह, सख्ती से दी समझाइश, बोले– सॉरी अब नहीं होगी गलती

दुर्ग में पड़ रही तेज गर्मी

दुर्ग जिले में दिन का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। Weather update दुर्ग जिले में लगातार लोग सूरज की तपिश झेल रहे हैं। बिलासपुर संभाग में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल से 5.2 डिग्री ज्यादा रहा। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में दिन का पारा 35.3 डिग्री रहा, जो औसत से 1.7 डिग्री अधिक था। वहीं रात का तापमान 21.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा था।

Related articles