Monday, March 31, 2025

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दिखा कश्मीर जैसा नजारा! इन जिलों में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, इधर बिजली गिरने से एक की मौत

Weather News: सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में आज सुबह से ही मौसम सुहावना है। इसी बीच लहसुनपाट और सामरीपाट में शुक्रवार को जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। इसी कड़ी में सरगुजा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इतना ही नहीं बलरामपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। इसी के साथ ही संभाग के सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई।

काले बादल आसमान में घेर चुके हैं और लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है। अचानक शुरू हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

शिमला की तरह नजर आया बलरामपुर

बलरामपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे लहसुनपाठ इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया। लहसुनपाठ गांव इलाका कुछ समय के लिए शिमला की तरह नजर आया। इलाके में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। इसका आंकलन करने के बाद ही पता चल सकेगा कितना नुकसान हुआ है।

देखें VIDEO

CG Weather Update: पेंड्रा में बदला मौसम

बात की जाए पेंड्रा कि, तो पेंड्रा में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है। पेंड्रा में भी गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। इतना ही नहीं एक तालाब के पास स्थित पेड़ पर गाज गिरने से पेड़ टूटकर गिर पड़ा। पेड़ के क्षतिग्रस्त होने से वहां मौजूद ग्रामीणों की जान बाल-बाल बची। स्थानीय प्रशासन ने इस मौसम परिवर्तन को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बारिश के साथ आंधी और बर्फबारी की संभावना जताई है।

अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्वेंस के चलते छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां एक्टिव हो गई हैं। प्रदेश में आज और कल मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके अलावा 23 मार्च को (CG Weather Update) बादल रहेंगे। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे ड्राई होने लगेगा। बता दें कि रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल रहने की संभावना है।

बलरामपुर में गाज गिरने से बुजुर्ग की मौत

वहीं बीते दिन यानी गुरुवार शाम बारिश के दौरान गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया। दोनों चादों के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। मौसम खराब होने पर वे झोपड़ीनुमा घर में बारिश से बचने रुके थे। इसी दौरान गाज गिरने से दोनों चपेट में आ गए।

Related articles

Jeet