CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रायपुर। CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में अगले चार दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने तूफान चलने, गरज-चमक, बारिश और 40-50 किमी की रफ्तार से सतही हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
5 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और नारायणपुर के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में तूफान चलने, गरज-चमक, बारिश और 40-50 किमी की रफ्तार से सतही हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस वजह से हो रहा मौसम में बदलाव
छत्तीसगढ़ में बंगाल की के ऊपर एक प्रतिचक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है। इसके अलावा उत्तर-दक्षिण द्रोणिका विदर्भ पर दक्षिण तमिलनाडु तक 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर भी निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर एक चक्रवाती फैला हुआ है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में मौसम में हलचल और बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है।

तापमान में होगी वृद्धी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान जगदलपुर में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 16.1 दर्ज किया गया।
आकाशीय बिजली से 2 लोगों की मौत
मौसम में बदलाव के बीच रविवार को कोरबा में तेज आंधी के साथ ओलीवृष्टि हुई। आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि तीन ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया।