Saturday, April 5, 2025

Cg waqf board : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलीम राज का बड़ा बयान, बोले– अब सनातन बोर्ड बनाए सरकार, मंदिरों की संपत्ति देश हित में खर्च हो, मंदिरों की जमीनों का हिसाब दें

Cg waqf board संसद में नया वक्फ बिल पारित होने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बिल को मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का कदम बताया है। डॉ. सलीम राज ने कहा कि नया वक्फ बिल मुस्लिम गरीब महिलाओं के हित के लिए है।

रायपुर। Cg waqf board संसद में नया वक्फ बिल पारित होने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बिल को मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का कदम बताया है। डॉ. सलीम राज ने कहा कि नया वक्फ बिल मुस्लिम गरीब महिलाओं के हित के लिए है। इससे मुस्लिम समाज को फायदा मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर ‘सनातन बोर्ड’ भी बनाया जाना चाहिए। इस संबंध में वे गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

Cg waqf board मंदिरों की संपत्ति का हिसाब करो

डॉ. सलीम राज ने कहा कि सनातन बोर्ड बनने से मठों और मंदिरों की जमीनों का बंदरबांट रोका जा सकेगा। उन्होंने इस मुद्दे को देशहित में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सनातन धर्म के मंदिरों और मठों की संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए।

Read more: Chhattisgarh Weather: आज भी छाए रहेंगे बादल… इन इलाकों में अंधड़ के साथ होगी तेज बारिश, 2 दिनों में और लुढ़केगा पारा

भूमाफियाओं पर होगी कार्रवाई

उन्होंने यह भी कहा कि नए वक्फ बिल से वक्फ प्रॉपर्टी को भूमाफियाओं से मुक्त कराया जाएगा। कई बड़ी वक्फ संपत्तियों पर कुछ मूतवलियों और कांग्रेस के बड़े नेताओं का कब्जा है, जिसे हटाने के लिए सरकार अब सख्त कदम उठाएगी।
डॉ. सलीम राज के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ सकती है। Cg waqf board देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।

Related articles