Tuesday, April 8, 2025

Cg Vyapam nursing exam : व्यापम ने नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का अंबिकापुर में सेंटर नहीं बनाया, रायपुर-बिलासपुर जाएंगे, करना होगा लंबा सफर

cg vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पीईटी, पीपीटी के बाद अब प्री-वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट पीवीपीटी और एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा पीएटी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अलावा प्री-बीएड का शेड्यूल भी आ गया है।

अंबिकापुर। cg vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पीईटी, पीपीटी के बाद अब प्री-वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट पीवीपीटी और एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा पीएटी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अलावा प्री-बीएड का शेड्यूल भी आ गया है। पीएटी और पीवीपीटी के आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। परीक्षा संभवत: 15 मई को कराएंगे।  उधर, प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है, यह परीक्षा 22 मई को कराई जाएगी। सुबह की पाली में बीएड और शाम की पाली में डीएड परीक्षा होगी।

cg vyapam इस तरह है शेड्यूल

व्यापमं के शेड्यूल में बीएससी नर्सिंग, एमएससी  नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। इसमें बीएससी नर्सिंग परीक्षा २९ मई, एमएससी नर्सिंग 5 जून और पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा भी 5 जून को कराई जाएगी। व्यापमं ने कहा है कि यह तिथियां संभावित है, इसलिए परीक्षा के दिन और समय में बदलाव हो सकते हैं। पीएटी एंट्रेस के जरिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और पाटन स्थित हार्टिकल्चर विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले मिलेंगे।

Read more: Re exam board : परीक्षा में फेल हुए 5वीं-8वीं के बच्चों का समर वेकेशन खत्म, पास कराने लगेगी स्पेशल क्लास

जिले में नहीं बनेगा नर्सिंग का सेंटर

नर्सिेग की तीनों परीक्षा दिलाने के लिए व्यापमं ने एक भी एग्जाम सेंटर नहीं बनाया है। नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रायपुर और बिलासपुर जाना होगा। व्यापमं का कहना है कि, छात्रों की सीमित संख्या को देखते हुए दुर्ग और अन्य जिलों में एग्जाम सेंटर्स नहीं बनाए जाएंगे, बल्कि रायपुर और बिलासपुर में बनाए जाने वाले सेंटर पहुंचकर परीक्षा देनी होगी।

Related articles