Sunday, April 13, 2025

Cg Vyapam : व्यापमं की सख्ती, प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी रोककर व्यवस्था बनाने नए नियम, हर 12 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक रहेगा, गड़बड़ी हुई तो वहीं जिम्मेदार

Cg Vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 13 अप्रैल को है। इसके लिए सरगुजा जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र सभी को केंद्र पहुंचना होगा।

अंबिकापुर। Cg Vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 13 अप्रैल को है। इसके लिए सरगुजा जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र सभी को केंद्र पहुंचना होगा। 10 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों को अंदर आने की अनुमति नहीं मिलेगी। यानी परीक्षा नहीं दिला पाएंगे। पूरी तैयारी धरी रह जाएगी। परीक्षा के पहले। परीक्षा के पूर्व और बाद के कार्यों को पुख्ता रखने के लिहाज से ब्रीफिंग मीटिंग रखी गई।

जिसमें सभी व्यापमं केंद्राध्यक्षों को यह तमाम जानकारियां दी गई। ब्रीफिंग में बताया गया कि, व्यापमं की ओर से परीक्षा को लेकर नए नियम तय किए गए हैं। Cg Vyapam परीक्षा के दौरान हर कक्ष में प्रत्येक 12 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी।  परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या समस्या आने पर वीक्षक जिम्मेदार होगा।

वीक्षकों पर भी फोन की पाबंदी

डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से व्यापमं की सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार में अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेकिंग करने के लिए प्रभारी अधिकारी की लिखित में ड्यूटी लगाई जाएगी। Cg Vyapam इसी प्रकार अभ्यर्थियों  के साथ-साथ वीक्षकों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाना पर प्रतिबंधित रहेगा। पूर्व वर्ष व्यापमं की कुछ परीक्षाओं के दौरान वीक्षक अपने मोबाइल पर बात करते हुए देखे गए थे।

Read more : 6 year girl rape : पीसीसी चीफ बैज बोले– पुलिस ने 8 साल की बच्ची को धमकाया, चाचा सहित परिवार को बेदम पीटा, गलत कबूलनामा लिखकर जांच की,  अब कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा, सीएम हाउस घेरेंगे

मीटिंग में और क्या हुआ

जिसके बाद व्यापमं ने वीक्षकों पर भी मोबाइल रखने पर पाबंदी लगा दी है।लाने होंगे वैध पहचान पत्रहर एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में अपने पास वैध प्रवेश पत्र, एक फोटो युक्त परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, शिक्षण संस्थान का आई कार्ड आदि लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना परीक्षा नहीं दिला पाएंगे। Cg Vyapam बता दें कि इस ब्रीफिंग में दुर्ग के 24 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों सहित सौ से अधिक लोग मौजूद थे।

सभी परीक्षाओं में एक जैसे नियम

व्यापमं की तमाम प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं में अब एक जैसे नियम तय होंगे। हर परीक्षा के पहले नोडल सेंटर अपने अधिनस्थ परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक कराएगा, जिसमें उन्हें परीक्षा के पूर्व और बाद की जानकारियां दी जाएंगी। लगभग सभी परीक्षा के लिए 12 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक की ड्यूटी का नियम लागू होगा। बता दें कि, व्यापमं अप्रैल मध्य से मई और जून तक एक दर्जन परीक्षाए कराएगा। इसमें पीईटी, पीपीएचटी, पीएटी सरीखी 11 प्रवेश परीक्षाएं भी शामिल रहेगी। इस तरह  अगले दो महीनों में दुर्ग जिले में ही करीब एक लाख अभ्यर्थी परीक्षा दिलाने बैठेंगे

Related articles