Wednesday, March 19, 2025

Vyapam exam : एक मई को होगी प्री-पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, एमसीए एंट्रेंस के लिए अंबिकापुर में नहीं बनेगा एग्जाम सेंटर, जानिए तो कहां दिलाएंगे इम्तेहान

Vyapam exam छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्री-पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए परीक्षा का संभावित शेड्यूूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के हिसाब से पीपीटी परीक्षा १ मई को दुर्ग जिले के १३ परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी।

भिलाई/अंबिकापुर . Vyapam exam छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्री-पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए परीक्षा का संभावित शेड्यूूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के हिसाब से पीपीटी परीक्षा १ मई को दुर्ग जिले के १३ परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी। आवेदन की शुरुआत १३ मार्च से हो गई है। व्यापमं ने अपनी वेबसाइट पर आवेदन विंडो चालू कर दिया है। इसके अलावा प्री-एमसीए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है।

Vyapam exam बिलासपुर जाकर दिलाएंगे परीक्षा

इस प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन भी शुरू करा दिए गए हैं। इस साल बड़ा बदलाव परीक्षा के दौरान यह है कि प्री-पॉलीटेक्निक परीक्षा तो सभी जिला मुख्यालयों में होगी, पर प्री-एमसीए प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ दो सेंटर रायपुर और बिलासपुर बनाए जाएंगे। Vyapam exam इस प्रवेश परीक्षा के लिए दुर्ग में सेंटर नहीं होगा।

Read more : Right to education: खामियों के साथ आरटीई का पोर्टल फिर शुरू, जिले की स्कूलों के नाम गायब, इस साल से आवेदन के साथ अपलोड करने होंगे सभी जरूरी दस्तावेज

इस तरह है परीक्षा का शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 13 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि – 11 अप्रैल
आवेदन की त्रुटि सुधार – 12 से 14 अपै्रल
संभावित परीक्षा तिथि – 1 मई
परीक्षा समय पीपीटी – 9 से 12.15 बजे तक
परीक्षा समय प्रीएमसीए – 2 से 5.15 बजे तक
प्रवेश पत्र संभावित – 22 अप्रैल

Related articles