Wednesday, April 16, 2025

Cg university conflict : संगीत के स्वरों से गुंजायमान रहने वाली छत्तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में छात्रों का बड़ा आंदोलन, कुलपति को हटाने धरना, सरकार को दी प्रदेश बंद की चेतावनी

Cg university conflict छत्तीसगढ़ में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नवनियुक्त कुलपति लवली शर्मा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अभी हाल ही में राजभवन ने 9 अप्रैल 2025 को प्रोफेसर लवली शर्मा को संगीत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया था।

खैरागढ़।  Cg university conflict छत्तीसगढ़ में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नवनियुक्त कुलपति लवली शर्मा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अभी हाल ही में राजभवन ने 9 अप्रैल 2025 को प्रोफेसर लवली शर्मा को संगीत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया था। उनकी नियुक्ति को लेकर एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुखर विरोध पर उतर आया है। विश्वविद्यालय परिसर में ‘लवली शर्मा गो बैक’ के नारे लग रहे हैं। इसके चलते संगीत के स्वरों से गुंजायमान रहने वाले विवि परिसर में विरोध के स्वर गूंजने लगे हैं। Cg university conflict एबीवीपी का आरोप है कि लवली शर्मा ने ग्वालियर के मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान कई अनियमितताएं की थीं। छात्र संगठन का कहना है कि शर्मा ने अपने रिश्तेदारों को विश्वविद्यालय में लाभ पहुंचाया। इसी कारण उन्हें ग्वालियर विश्वविद्यालय से हटाया गया था।

Cg university conflict आंदोलन की चेतावनी

छात्र संगठन एबीवीपी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर यह नियुक्ति रद्द नहीं की गई तो वे प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे।सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो छत्तीसगढ़ बंद का भी ऐलान कर सकते हैं। छात्रों की धमकी व विरोध के चलते विश्वविद्यालय में कुलपित को लेकर दुविधा पैदा हो गई है।

कुलपति के पद से हटाया जा चुका है शर्मा को

आपको बता दें कि प्रोफेसर लवली शर्मा इसके पहले मध्यप्रदेश के शासकीय राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में कुलपति रह चुकी हैं। उस वक्त ग्वालियर के इस विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने दो सहायक प्राध्यापकों पर कार्यालय में ही यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसकी लिखित शिकायत छात्रा ने मध्यप्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया से की थी।

Also Read: Crime in cg : तूने मुझे चिकन का पीस कम क्यों दिया और अपने ही सगे भाई पर चला दिया चाकू, मां को भी…

उस शिकायत में सहायक प्राध्यापकों पर यौन उत्पीड़न के साथ ही छात्रा को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी की बात की गई थी।छात्रा ने जब इस बात की शिकायत कुलपति लवली शर्मा से की तो उन्होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। Cg university conflict जांच के बाद विश्वविद्यालय में धारा 57 लागू की गई थी और कुलपति लवली शर्मा को हटा दिया गया था। उनके कार्यकाल में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर भी जांच की गई थी।

क्या शर्मा की नियुक्ति भाजपा की मजबूरी

दरअसल जब ग्वालियर विश्वविद्यालय में प्रो लवली शर्मा को कुलपति के पद से हटाया गया था, तब मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार थी। उन पर आरोपों की जांच के बाद राजभवन के आदेश पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में वही विवादित कुलपति को खैरागढ़ विवि में नियुक्त करना चर्चा का विषय बन गया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस मजबूरी के तहत मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान राज्यपाल के आदेश पर पद से हटाई गयी कुलपति को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में राज्यपाल के आदेश पर क्यों नियुक्ति दी गई।

Related articles