Wednesday, March 19, 2025

CG Triple Talaq: तलाक तलाक तलाक… दहेज में बाइक-AC नहीं मिलने पर बेगम को घर से निकाला, फिर जो हुआ…

CG Triple Talaq: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से ट्रिपल तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी को मारने पीटने के बाद तलाक तलाक तलाक… कह कर देर रात घर से निकाल दिया।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को दहेज में बाइक और एसी नहीं देने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़िता स्वालेहा बेगम ने अपने पति शेख जुनैद के खिलाफ गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

CG Triple Talaq: जानें पूरा मामला…

बताया जा रहा है कि स्वालेहा बेगम गौरेला के टीकरकला वार्ड 12 की रहने वाली हैं। उनकी शादी 14 मई 2023 को बलौदाबाजार के रहने वाले शेख जुनैद के साथ हुई थी। पीड़िता ने जानकारी दी कि जुनैद ने शादी से पहले बाइक और एसी सहित अन्‍य सामान की मांग की थी। इस दौरान दहेज में स्‍वाहेला के पिता ने वॉशिंग मशीन, सोफा, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, फ्रिज और कूलर दिया था।

यह भी पढ़ें: Dihuli Massacre News: दिहुली नरसंहार में 4 दशक बाद आया कोर्ट का फैसला, फांसी पर लटकाए जाएंगे 3 दोषी!

दहेज कम लाने पर पति करता था प्रताड़ित

शादी होने के बाद जब स्‍वालेहा अपनी ससुराल गई तो उसका पति उसे दहेज (CG Triple Talaq) कम लाने को लेकर परेशान करने लगा। इतना ही नहीं स्वालेहा को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगा। इसी बीच 15 सितंबर 2024 को पति ने स्‍वालेहा को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक देकर घर से निकाल दिया।

रिश्‍ता बचाने पहले नहीं लिखवाई रिपोर्ट

CG Triple Talaq: स्वालेहा ने बताया कि तलाक देने के बाद उसने अपने माता-पिता को सूचना दी। वह अब अपने माता-पिता के घर में रह रही है। उन्होंने कहा, मैं काफी परेशान हूं और डरी सहमी हूं। मैंने रिश्ता बना रहे सोचकर रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी, लेकिन पति ने अब तक कोई पूछताछ नहीं की। अब तंग आकर मैंने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में गौरेला थाने में आरोपी पति शेख जुनैद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। एएसपी के द्वारा बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related articles