Tuesday, January 7, 2025

Accident : ट्रक ड्राइवर बनना आसान नहीं, जान हथेली पर रहती है, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल टैंकर में धमाका, ड्राइवर और हेल्पर खाक हो गए

Accident जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। रायपुर से जांजगीर-चांपा की ओर जा रहे पेट्रोल-डीजल से भरे ईंधन टैंकर ने सड़क पर बिना संकेतक खड़े खराब ट्रेलर को टक्कर मार दी।

बलौदा बाजार। Accident जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। रायपुर से जांजगीर-चांपा की ओर जा रहे पेट्रोल-डीजल से भरे ईंधन टैंकर ने सड़क पर बिना संकेतक खड़े खराब ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैंकर चालक छेदी पटेल 58 वर्ष और हेल्पर कान्हा वैष्णव 22 वर्ष की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। Accident टैंकर में करीब 20,000 लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था।

Accident लोग पास जाने से कतराए

हादसा गोंडा पुलिया के पास करीब 9 बजे हुआ। ट्रेलर से टक्कर लगते ही टैंकर में आग लग गई, जो देखते ही देखते बेकाबू हो गई। आग की भीषणता के कारण ड्राइवर और हेल्पर केबिन में फंसे रह गए और बाहर नहीं निकल सके। Accident घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि टैंकर में संभावित विस्फोट के डर से कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका।

Also Read : Police-naxalite encounter: अबूझमाड़ जंगल में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान भी शहीद

हादसे से लगा लंबा जाम

घटना के दौरान पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और लोगों से घटनास्थल से दूर कर सफर आगे जारी रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की जानकारी दी। हालांकि इस घटना के बाद देर रात तक यात्री ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। Accident आग पर काबू पाने के बाद जांच के दौरान टैंकर में ड्राइवर जले हुए हालात में फंसा हुआ मिला  बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि किस तरह से यह दुर्घटना हुई है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets