Thursday, November 14, 2024

Cg rajyotsav : इस बार छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में क्या है खास? कौन होगा सेलिब्रिटी, क्या पीएम मोदी भी आ रहे रायपुर? इस खबर में पढ़िए सबकुछ

रायपुर। Cg rajyotsav राज्य सरकार ने 4 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस की तैयारी तेज कर दी है। इस बार राज्योत्सव 4 से 6 नवबर तक चलेगा। समारोह को भव्य बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कवायद की जा रही है। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुलाने की तैयारी है। वहीं समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने के संकेत मिले हैं। हालांकि इनका Cg rajyotsav कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें Breaking news: बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, पूछा- कहां जा रहे हो, फिर मार दी 2 गोली

दिवाली की वजह से इस बार Cg rajyotsav राज्योत्सव 1 नवबर की जगह 4 नवंबर से शुरू होगा। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिलों में एक दिवसीय राज्योत्सव 5 नवबर को बनाया जाएगा। इसके अलावा बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने की तैयारी है।

Cg rajyotsav जानिए क्या है खास?

राज्योत्सव Cg rajyotsav की तिथि को लेकर संशय समाप्त हो गया है। प्रदेश में राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर के बीच होगा। राज्य स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 4 नवम्बर को नवा रायपुर में होगा। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में 5 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन होगा। 

यह भी पढ़ें : ED के आरोपियों की VIP सुविधाएँ ख़त्म, जेल में कर रहे रतजगा

राज्योत्सव की तिथि में बदलाव

इस बार दीपावली त्योहार की वजह से Cg rajyotsav राज्योत्सव की तिथि को लेकर पेंच फंस गया है। इसे लेकर अधिकारियों के स्तर पर एक दौर का मंथन भी हो गया है। त्योहार के मद्देनजर इसकी तिथि आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। चर्चा है कि इस बार राज्योत्सव 4 नवम्बर से शुरू हो सकता है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में होगा। 

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets