Tuesday, April 1, 2025

CG Politics: भूपेश बघेल ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘जनरल डायर’ की नीति अपना रही ये सत्ता

CG Politics: भूपेश बघेल ने किसानों के समर्थन में पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है। बघेल के विवादित बयान से सियासत गलियारों में अब सुगबुगाहट तेज हो गई हैं।

CG Politics: रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल भूपेश बघेल ने पंजाब सरकार को जनरल डायर बताया और कहा, आम आदमी पार्टी की ‘कायर’ पंजाब सरकार ‘जनरल डायर’ की नीति अपना रही है।

किसान विरोधी AAP ने पंजाब में किसानों के साथ बर्बरता और अत्याचार करते हुए अपनी जायज मांग के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को बलपूर्वक शंभू बॉर्डर से हटा दिया है।

यह भी पढ़ें: Dihuli Massacre News: दिहुली नरसंहार में 4 दशक बाद आया कोर्ट का फैसला, फांसी पर लटकाए जाएंगे 3 दोषी!

CG Politics: AAP और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा की तरह AAP भी निरंकुश और किसान विरोधी है। (CG Politics) इस कुकृत्य की हम सब घोर निंदा करते हैं। बता दें कि आंदोलन कर रहे किसानों को जबरन शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाने पर पंजाब के किसान भड़के हुए हैं।

पंजाब के सभी जिलों में इसको लेकर किसानों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की। इस दौरान बठिंडा, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट व होशियारपुर में उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। हालात देखते हुए पंजाब CM भगवंत मान ने शाम 7 बजे कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

Related articles

Jeet