Wednesday, March 19, 2025

CG Politics: लखनलाल का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहबे करेंगे… साजिश रचने का ऑडियो हुआ वायरल, गरमाई सियासत

Lakhanlal Dewangan: छत्तीसगढ़ की भाजपा पार्टी में घमासान मचा हुआ है। इन दिनों एक ऑडियो सुर्खियों में है। इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि लखनलाल देवांगन का मंत्री पद चला जाएगा। जबकि अरुण साव का मंत्री पद बरकरार रहेगा।

CG Politics: कोरबा नगर निगम कोरबा में सभापति पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की हार के बाद नेताओं के बीच चल रहा टकराव बढ़ गया है। उनके बीच दूरियां इतनी बढ़ गई है कि अब एक-दूसरे को निपटाने तक पहुंच चुका है।

बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश का एक ऑडियो वायरल। इस वायरल वीडियो में हितानंद के करीबी व समर्थक बद्री अग्रवाल को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि मंत्री जी आज हैं कल नहीं रहेंगे… लेकिन अरूण साव तो रहबे करेंगे। इसके बाद आगे पत्रकार कहता है कि वह इन पार्षदों को स्पष्ट कर रहा है कि हितानंद अग्रवाल से जीवन भर काम पड़ना है, कमाई भी होगी।

CG Politics: पार्टी में मचा घमासान

करीब 21 मिनट के इस ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा की जिला इकाई में घमासान मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है वह बीजेपी नेता का है। इस ऑडियों में तीन लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं। जिसमें दो लोग मंत्री लखनलाल देवांगन के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।इस दौरान फोन पर एक स्थानीय पत्रकार भी जुड़ा है।

Raad More: Assembly question hour : विधानसभा में MLA रिकेश सेन के लहजे से नाराज हुए डॉ. रमन सिंह, सख्ती से दी समझाइश, बोले– सॉरी अब नहीं होगी गलती

FIR दर्ज करने की मांग

वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि लखन का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहेगा। इसके लिए करीब 1 लाख रुपए में डील हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद BJP पार्षद लामबंद हो गए हैं। BJP पार्षदों का कहना है कि ये लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं। FIR दर्ज करने की मांग की है।

हितानंद बोले – यह सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा

इस मामले को लेकर मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल का कहना है कि कोरबा में कुछ लोग हैं जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि उनकी छवि धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। उन्होंने बताया कि पत्रकार को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप (CG Politics) देखने के बाद मेरे द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आवाज का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है।

देखें VIDEO

जानिए क्या है पूरा मामला

ज्ञात हो कि कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नूतन सिंह ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

इस पूरे मामले की जांच के लिए पार्टी ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। कमेटी के पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल 17 मार्च यानी अपनी टीम के साथ जांच के लिए कोरबा जाएंगे। आरोप है कि पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल के सामने अपने पक्ष में बयान दिलवाने के लिए हितानंद अग्रवाल की ओर से 50 हजार से लेकर एक लाख तक सेटिंग करने की कोशिश एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से की गई है।

Related articles