Police Transfer: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एसपी ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 107 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। आइए यहां देखतें हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
CG Police Transfer: रायगढ़। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता समाप्त होते ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। रायगढ़ पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 107 पुलिस कर्मियों का प्रभार बदला है। इसका आदेश गुरुवार को जारी किया गया। इसमें 69 पुलिसकर्मियों को रक्षित केन्द्र में पदस्थ किया गया है।
पुलिस विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहने की संभावना है, जिससे विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन को पुनर्गठित किया जा सके। बता दें कि इस लिस्ट में 2 उपनिरीक्षक, 5 एएसआई, 17 प्रधान आरक्षक, और 83 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।
Read More: Holiday: मौज ही मौज! 4 दिन स्थानीय अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें तारीखें
सायबर सेल के पुलिसकर्मी गए अजाक थाना
जाती आदेश के मुताबिक, साइबर सेल के 2 प्रधान आरक्षक और 7 आरक्षकों को अजाक थाना ट्रांसफर किया गया है। वहीं साइबर सेल के एक आरक्षक को घरघोड़ा थाना में पदस्थ किया गया है।
CG Police Transfer: देखें List



