SI commits suicide: छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिसर ने सुसाइड क्यों किया, इसका नहीं चल सका है पता
भिलाई। SI commits suicide: भिलाई में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) ने सुसाइड (SI commits suicide) कर लिया है। गुरुवार सुबह जवाहर नगर स्थित मकान में एसआई की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुई मिली।
घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एसआई छोटे लाल सिंह ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात को फांसी लगाई है।
यह भी पढ़ें : भिलाई में VIP ड्यूटी में पदस्थ CG पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कांकेर में थाने के अंदर कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
SI commits suicide: एसटीएफ बघेरा में मूल पदस्थापना
मिली जानकारी के अनुसार मृतक एसआई की एसटीएफ बघेरा में मूल पदस्थापना है। (SI commits suicide) वर्तमान में वह माना एयरपोर्ट में वीआईपी ड्यूटी में अचैट था। जहां अपनी सेवाएं दे रहा था।
फिलहाल वैशाली नगर पुलिस ने एसआई की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई ने किस वजह से आत्महत्या किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : इस्लामोफोबिया में फिर घिरे Naseeruddin Shah, 1999 के पुराने video को निकालकर हो रही ट्रोलिंग
इधर, थाने में कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
इधर, कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक आरक्षक ने गुरुवार को थाने के अंदर ही खुद पर गोली चला दी। घटना लोहत्तर थाना की है। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल जागृत भंडारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(SI commits suicide) जिस समय आरक्षक ने खुद पर गोली चलाई वह थाने में ही था। इधर गोली चलने की घटना के बाद से थाने में हड़कंप मच गया।