Thursday, November 21, 2024

Murder in raipur : छत्तीसगढ़ में पुलिस का खौफ खत्म, रायपुर में फिर एक मर्डर, 24 घंटे में दो की जान गई, मारने वाला जिगरी दोस्त, बस इतना कहा था, अच्छे पैसे कमाने लगा है…, थोड़े पैसे घर भी भेज दिया कर

Murder in raipur :  छत्तीसगढ़ में अपराधों में लगातार बढ़त से प्रदेशवासियों में दहशत का माहौल है, वहीं राजधानी में भी मर्डर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रायपुर। Murder in raipur :  छत्तीसगढ़ में अपराधों में लगातार बढ़त से प्रदेशवासियों में दहशत का माहौल है, वहीं राजधानी में भी मर्डर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर में बीते 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं के बाद एक और युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं तीन लोगों की हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। Murder in raipur पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवक का मर्डर हुआ है, यहां आपसी विवाद के बाद युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और दोस्त के शव के पास ही बैठा रहा।

दोस्त की कही बात चुभ गई

Murder in raipur विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई। इस दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को चुभ गई। Murder in raipur इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष पर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिए।

यह भी देखें :  Balrampur triple murder case: ट्रिपल मर्डर केस में थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, संदेही मुख्तार बताएगा पूरी सच्चाई

Murder in raipur मौके पर हो गई मौत

Murder in raipur नोहर के जोरदार वार से संतोष का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोरगुल सुनकर जब आस-पास के मजदूर मौके पर पहुंचे तो नोहर अपने साथी के शव के पास ही बैठा हुआ था। Murder in raipur इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets