Cg open school exam सलमान खान और जैकी श्रॉफ की फिल्म बंधन का एक बहुत ही मशहूर डायलॉग है, जो जीजा जी बोलेंगे वो मैं करूंगा। शायद इसी डायलॉग से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के एक साले ने अपने जीजा की जगह परीक्षा देने का गुनाह कर लिया
पुसौर। Cg open school exam सलमान खान और जैकी श्रॉफ की फिल्म बंधन का एक बहुत ही मशहूर डायलॉग है, जो जीजा जी बोलेंगे वो मैं करूंगा। शायद इसी डायलॉग से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के एक साले ने अपने जीजा की जगह परीक्षा देने का गुनाह कर लिया। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है, जहां दसवीं की ओपन परीक्षा में एक युवक अपने साले को अपनी जगह परीक्षा देने पहुंच गया, लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक छिपी नहीं रह सकी और स्कूल प्रशासन की सतर्कता से परीक्षा कक्ष में ही फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया. पुसौर पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Cg open school exam ऐसे हुआ खुलासा
घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर की है, जहां सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी. परीक्षा कक्ष क्रमांक 01 में पर्यवेक्षक जब उपस्थिति पत्रक की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। जब प्रवेश पत्र में लगी फोटो और परीक्षा दे रहे युवक के चेहरे का मिलान किया गया, तो स्पष्ट हो गया कि दोनों अलग-अलग लोग हैं।
दोनों को जेल भेज दिया
जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि अमन असल परीक्षार्थी नहीं है, बल्कि वह अपने जीजा यादराम सारथी की जगह परीक्षा देने आया था। असली परीक्षार्थी यादराम सारथी फरार मिला, तो पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की और धरमजयगढ़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में यादराम ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा में पास होने के लिए अपने साले अमन को प्रलोभन देकर अपनी जगह बैठाया था। Cg open school exam पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों यादराम सारथी (27) और अमन सारथी (18) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।