Monday, February 3, 2025

CG nikay chunav : मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने प्रत्याशी ने भेजा अनोखा निमंत्रण, पीले चावल, अक्षत सुपारी और…

CG nikay chunav मतदान करने प्रचार- प्रसार के अलावा मतदान का निमंत्रण भी अनोखे अंदाज में दिया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 23 गुरु गोविंद सिंह वार्ड लालबाग में प्रत्याशी अक्षत सुपारी से मतदाता पर्ची बांट रहे।

राजनांदगांव। CG nikay chunav शहर के विभिन्न वार्ड में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी कई जुगत लग रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने प्रचार- प्रसार के अलावा मतदान का निमंत्रण भी अनोखे अंदाज में दिया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 23 गुरु गोविंद सिंह वार्ड लालबाग में प्रत्याशी अक्षत सुपारी से मतदाता पर्ची बांट रहे।

CG nikay chunav इसलिए दी अक्षत सुपारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा इस वार्ड से मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ अलग से एक प्लास्टिक के जी़पपैक में पीला चावल और एक CG nikay chunav सुपारी दिया जा रहा है जो मतदाताओं को मतदान के लिए बुलावा है। अक्षत सुपारी देने को लेकर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजा मखीजा ने कहा कि इसके पीछे की वजह सिर्फ इतनी है कि हम कोई शुभ काम करते हैं तो बुलावे के लिए न्योता पीला चावल और सुपारी से दी जाती है। इसी सोच को लेकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ CG nikay chunav अक्षत सुपारी भेजा जा रहा है।

Also Read : Love Crime: प्यार, प्रेग्नेंट, शादी, शक और फिर मर्डर, पढ़ें युवक-युवती की लव स्टोरी का कैसे हुआ खौफनाक अंत

प्रत्याशी कर रहे जय जतन

नगर निगम चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर प्रत्याशियों को काफी कम समय मिला है। CG nikay chunav लगभग 10 दिन के प्रचार- प्रसार में प्रत्याशी मतदाताओं के बीच अपनी अलग छाप बनाने में लगे हुए हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने और अपने प्रति आकर्षित करने अलग-अलग तरीके भी आजमा रहे हैं।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets