Sunday, April 6, 2025

Naxal surrender: छत्तीसगढ़ के 86 माओवादियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, 20 महिलाएं भी शामिल, जानिए क्यों बदला राज्य, किससे डरे नक्सली

Naxal surrender छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों से सक्रिय प्रतिबंधित CPI (माओवादी) पार्टी के 86 सदस्यों ने शनिवार को भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 20 महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जिन्हें तत्काल 25,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान की गई।

रायपुर, तेलंगाना। Naxal surrender छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों से सक्रिय प्रतिबंधित CPI (माओवादी) पार्टी के 86 सदस्यों ने शनिवार देर रात को भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 20 महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जिन्हें तत्काल 25,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान की गई। बता दें यह घटनाक्रम दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में माओवादियों से हथियार डालने की अपील के बीच हुआ है।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी अलग-अलग संगठनों से थे। इसमें 4 क्षेत्र समिति सदस्य, 5 पार्टी सदस्य, 8 क्रांतिकारी पीपुल्स कमेटी (RPC) और 27 RPC मिलिशिया के साथ जुड़े हुए थे। Naxal surrender प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य समूहों में RPC दंडकारण्य आदिवासी मजदूर किसान संघ (DAKMS/KMS) के 20, RPC चैतन्य नाट्य मंडली (CNM) के 13 और 9 RPC ग्राम रक्षा दल (GRD) के सदस्य शामिल थे। सभी ने एकसाथ विद्रोह का रास्ता छोड़ा है।

Naxal surrender आत्मसमर्पण का क्या है उद्देश्य?

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण का उद्देश्य माओवादियों की अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिताने की इच्छा थी। तेलंगाना पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चेयुथा’ कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए कल्याणकारी उपायों और आदिवासियों के लिए विकास योजनाओं के बारे में सुनने के बाद उन्होंने कोठागुडेम जिले में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) मल्टी जोन-I से संपर्क किया था। इसके साथ इस साल तेलंगाना में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की संख्या 224 हो गई।

Read MoreCrime News: दे दनादन! बाल खींचा, घूंसे मारे, पैरों से भी पीटा… लड़कियों के गैंग ने अपनी ही सहेली पर किया हमला, देखें VIDEO

आत्मसमर्पण नीति और पुनर्वास सहायता

मल्टी जोन 1 के IGP एस चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 2 डिवीजनल कमेटी सदस्य और 10 एरिया कमेटी सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने तेलंगाना सरकार की आत्मसमर्पण नीति और अन्य योजनाओं के तहत लाभ उठाने का निर्णय लिया है। Naxal surrender तेलंगाना पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के इच्छुक अन्य माओवादियों से अपने परिवार के सदस्यों के जरिए या व्यक्तिगत रूप से पुलिस स्टेशनों या वरिष्ठ जिला अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।

Related articles

Crime News: सोशल मीडिया पर ऐसा गंदा काम करता था युवक, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, परिजन भी रह गए दंग

Crime News: जांजगीर-चांपा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध...