Thursday, November 21, 2024

CG murder case: अंबिकापुर के युवक की रायपुर में हत्या करने वाले 3 दरिंदे गिरफ्तार, सिर्फ 50 रुपए के लिए सीने और पेट में घोंप दिया था चाकू

CG murder case: अंबिकापुर के ट्राइबल डेवलपमेंट ऑफिसर को लेकर युवक गया था रायपुर, तेलीबांधा में 50 रुपए नहीं देनेपर आरोपियों ने चाकू मारकर कर दी थी हत्या

रायपुर। CG murder case: रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव तालाब के पास अंबिकापुर के एक युवक की नशेड़ी किस्म के 3 बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या (CG murder case) कर दी थी आरोपियों ने सिर्फ 50 रुपए के लिए उसे चाकू मार दिया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपियों को पकड़ने रायपुर पुलिस की 10 टीम में लगाई गई थीं। करीब 18 घंटे की सघन जांच अभियान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हम आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम सरईटिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े (CG murder case) रविवार को ट्राइबल डेवलपमेंट विभाग में पदस्थ एसडीओ राजीव पाठक को कार में लेकर रायपुर आया था। वह उन्हें होटल में छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर सोने तेलीबांधा चला गया था।

रात को नींद नहीं आने पर वह अपने भांजे के साथ तेलीबांधा मरीन ड्राइव तालाब के पास टहलने चला गया था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर 3 युवक नशे की हालत में वहां पहुंचे। वे ईश्वर से 50 रूपए मांगने लगे। उसने जब पैसे देने से मना किया तो उसका मोबाइल छीनने लगे।

Also Read: Murder in CG: अंबिकापुर के युवक की रायपुर में चाकू से गोदकर हत्या, अधिकारी से कहा था, साहब, मेरे बेटे का जन्मदिन है, सुबह जल्दी चलेंगे

सीने, पेट और हाथ में मारा चाकू

मोबाइल छीनने का ईश्वर ने विरोध किया तो एक ने उसके सीने, पेट और हाथ में चाकू से वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद भांजे ने करीब 1 घंटे तक संजीवनी 108, डायल 112 और पुलिस (Murder in Raipur) की मदद पाने का प्रयास करता रहा, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल। फिर उसे किसी तरह भांजा अस्पताल ले गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read: Bhojpuri star Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही जमकर चले जूते-चप्पल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कार्यक्रम छोड़ लौटीं

CG murder case: तीनों आरोपी गिरफ्तार

हत्या की इस वारदात (CG murder case) के बाद राजधानी से लेकर अंबिकापुर तक खलबली मच गई। मृतक के घर कांग्रेसी नेता पहुंचे थे। इधर डीजीपी के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने 10 विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की। 

पुलिस ने घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपियों को मोवा पण्डरी की ओर जाना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मोवा पण्डरी इलाके में पुराने बदमाश, चाकूबाज, नशेडिय़ों, अड्डेबाजों और हाल ही में जेल से छूटे बदमाशों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

फिर शाम तक तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें रोहित बघेल पिता शल्लू बघेल, सूरज उर्फ खिड़की और हरीश बघेल निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाइन शामिल हैं। 

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets